उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुस्कान सिद्दीकी नामक महिला ने न सिर्फ हिन्दू धर्म में घर-वापसी की, बल्कि हिन्दू लड़के से शादी भी रचाई। मुस्कान सिद्दीकी इसके साथ ही अब ‘मुस्कान मौर्या’ बन गई हैं। उन्होंने बताया है कि हमास आतंकियों द्वारा इजरायल की महिलाओं के साथ की गई क्रूरता को देखने के बाद उन्होंने घर-वापसी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने शिशुपाल मौर्या के साथ शादी रचाई। ‘राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना’ के अध्यक्ष विकास हिन्दू ने इस विवाह की प्रक्रिया को अपनी निगरानी में संपन्न कराया।
23 वर्षीय मुस्कान सिद्दीकी के अब्बा का नाम इल्फात है। वो शाहजहाँपुर स्थित कटरा की रहने वाली हैं। वहीं शिशुपाल मौर्या के पिता का नाम विष्णुदयाल है और उनका परिवार सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोली चढ़िया गाँव में रहता है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। लड़की ने एफिडेविट दायर कर स्वतः शादी की बात कही है और कहा है कि उसे किसी ने भी बहलाया-फुसलाया नहीं है।
मुस्कान ने कहा है कि हमास आतंकियों द्वारा गाजा पट्टी में इजरायली महिलाओं के साथ जो हैवानियत की गई, उससे त्रस्त होकर उन्होंने हिन्दू धर्म में घर-वापसी का निर्णय लिया। शुक्रवार (10 नवंबर, 2023) को दोनों ने वैवाहिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। मुस्कान ने शिशुपाल को अपना पति स्वीकार करते हुए शेष जीवन उसके साथ रहने का संकल्प लिया। साथ ही शिशुपाल ने उसके भरण-पोषण का संकल्प लिया। दोनों ने कहा कि उनके बच्चे शिशुपाल की संपत्ति के अधिकारी बनेंगे।
रामकोट थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर में इन दोनों के विवाह की प्रक्रिया आर्य समाज द्वारा संपन्न कराई गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला कहती हुई दिख रही हैं कि हमास द्वारा इजरायली महिलाओं के साथ की गई क्रूरता के कारण वो हिन्दू बन रहीं। उन्होंने कहा कि इस्लाम मजहब में काफी अश्लीलता होती है, इसीलिए उन्होंने इसे छोड़ने का निर्णय लिया। ‘राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना’ अब तक ऐसी कई मुस्लिम लड़कियों की मदद कर चुका है।