वरिष्ठ आईपीएस सच्चिदानंद श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस का नए कमिश्नर होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। दिल्ली में हिंदू विरोधी हिंसा के पर काबू पाने लिए 25 फरवरी को बतौर स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) उनकी विशेष नियुक्ति की गई थी। वे अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे, जो 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। पटनायक का कार्यकाल 31 जनवरी को ही खत्म हो गया था, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया था।
Ministry of Home Affairs: SN Shrivastava posted with Delhi Police as Special CP is given additional charge of the post of Commissioner of Police, Delhi with effect from 1st March https://t.co/p7qlNfhAss
— ANI (@ANI) February 28, 2020
जर्नलिस्ट आदित्य राज कौल ने एसएन श्रीवास्तव के दिल्ली पुलिस कमिशनर के तौर पर नियुक्ति की खबर की पुष्टि करते हुए गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ऑर्डर को शेयर किया है।
Order copy of MHA appointing SN Shrivastava as the Commissioner of Police, Delhi. pic.twitter.com/C2JNV6btBu
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 28, 2020
एसएन श्रीवास्तव का कार्यकाल 1 मार्च 2020 से शुरू होगा। बीते दिनों एसएन श्रीवास्तव सीआरपीएफ में थे और दो साल पहले वो जम्मू-कश्मीर में भी रहे। इस दौरान घाटी में उन्होंने ऑपरेशन ऑल आउट में आर्मी का साथ दिया था। श्रीवास्तव को गृह मंत्रालय ने विशेष रूप से सीआरपीएफ से बुलाकर दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया था, ताकि हिंदू विरोधी दंगों पर काबू पाया जा सके। दंगों में अब तक 42 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। स्पेशल कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, श्रीवास्तव ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।
बता दें कि एसएन श्रीवास्तव AGMUT कैडर में 1985 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें एक तेजतर्रार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। बतौर डीसीपी वे दक्षिण पश्चिम और उत्तर जिले का प्रभार सँभाल चुके हैं। वे दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक डिवीजन में भी तैनात रह चुके हैं। श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में ट्रेनिंग ब्रांच के अलावा हेड क्वार्टर शाखा भी रहे हैं।
इसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात किया गया था जहाँ उन्होंने कई एंटी टेरर ऑपरेशन किए। साथ ही मशहूर आईपीएल मैच फिक्सिंग कांड का खुलासा भी उनके समय में ही हुआ था। अपने काम के लिए मशहूर श्रीवास्तव को सीआरपीएफ में पश्चिमी जोन का एडीजी बनाया गया जहाँ उन्होंने सेना के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ अनेक एनकाउंटर में शामिल हुए।
एसएन श्रीवास्तव ने साल 2017 में दक्षिण कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कई ऐसे एनकाउंटर किए जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन समेत अनेक आतंकवादी गुटों के कई टॉप कमांडर शामिल थे। इसके बाद उन्हें सीआरपीएफ की ट्रेनिंग शाखा में भेज दिया गया था जहाँ से उन्हें दिल्ली पुलिस में बतौर अपर विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था के पद पर लाया गया था।