Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'खाने में कुछ गड़बड़ लग रही है, शरीर पर असर पड़ रहा': मौत से...

‘खाने में कुछ गड़बड़ लग रही है, शरीर पर असर पड़ रहा’: मौत से पहले सोनाली फोगाट ने माँ को किया था कॉल, बहन ने जताई साजिश की आशंका

"माँ से बात करते हुए उसने कहा कि उसे कुछ ठीक नहीं लग रहा है। खाना खाने के बाद शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है, शायद कोई साजिश रच रहा है।"

भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की गोवा में संदिग्ध मौत को उनकी बहन ने साजिश करार दिया है। बहन रूपेश के मुताबिक, सोनाली फोगाट ने सोमवार (22 अगस्त 2022) सुबह माँ से बात की थी। उन्होंने माँ से कहा था, “मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है। ऐसा लग रहा है कि मेरे खिलाफ कोई साजिश हो रही है।” रूपेश ने बताया, “सोनाली ने माँ को खाने में गड़बड़ी होने की बात भी बताई थी। उसने कहा था कि खाने का असर उसके शरीर पर पड़ रहा है। इसलिए परिवार को शक है कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में CBI जाँच होनी चाहिए।”

सोनाली की बहन ने बताया, “रविवार (21 अगस्त 2022) को सोनाली से बात हुई थी। तब वह बिल्कुल ठीक थी। अपने फार्म हाउस पर थी, लेकिन माँ से बात करते हुए उसने कहा कि उसे कुछ ठीक नहीं लग रहा है। जैसे किसी ने कुछ कराया हो। सोमवार (22 अगस्त 2022) शाम को भी माँ से सोनाली ने इस बारे में बात की। तब भी उसने कहा कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है, शायद कोई साजिश रच रहा है। सुबह मैसेज आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली की मौत सोमवार (22 अगस्त, 2022) की रात हुई। उन्हें नॉर्थ गोवा स्थित अंजुना के सेंट एंथोनी हॉस्पिटल लाया गया। उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी। वहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शुरुआती जाँच में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है। गोवा डीजीपी जसपाल सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है कि फोगाट अंजुना में ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं। इस दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई। उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल जाएगा।

बता दें कि भाजपा ने 2019 में सोनाली फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर से कॉन्ग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के विरुद्ध उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, अब कुलदीप बिश्नोई भी कॉन्ग्रेस से बागी होकर भाजपा में आ चुके हैं। AAP ने इस मौत को संदिग्ध और रहस्यमयी बताते हुए जाँच की माँग की है। मौत से 12 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर उन्होंने वीडियो डाला था और ट्विटर पर प्रोफाइल तस्वीर बदली थी। सोनाली फोगाट ने कुछ टीवी सीरियलों और वेब सीरीज में भी काम किया था। उनकी उम्र मात्र 42 साल थी। उन्होंने हिसार में ‘हरियाणा कला परिषद’ के साथ भी काम किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -