Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजहिरोइन लैला खान को 'अब्बा' ने ही बंगले में गाड़ दिया, 13 साल बाद...

हिरोइन लैला खान को ‘अब्बा’ ने ही बंगले में गाड़ दिया, 13 साल बाद कोर्ट ने माना दोषी: बेटियों से करवाना चाहता था देह का धंधा, गिराई थी 6 लाशें

लैला खान को 'वफ़ा: अ डेडली लव स्टोरी' (2008) फिल्म के लिए जाना जाता है। ये एक बोल्ड मूवी थी, जिसमें राजेश खन्ना मुख्य किरदार में थे। अटकलें थीं कि उन्होंने हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी बांग्लादेश के आतंकी मुनीर खान से निकाह कर रखा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान की हत्या के मामले में एक सेशन कोर्ट ने उनके सौतेले अब्बा परवेज टाक को दोषी ठहराया है। गुरुवार (9 मई, 2024) को अदालत ने अपना फैसला सुनाया, जबकि मंगलवार को इस संबंध में सज़ा सुनाई जाएगी। न सिर्फ लैला खान, बल्कि उनके 4 अन्य भाई-बहनों और माँ माँ को भी मार डाला गया था। बिस्तर और तकिये से लिपटी हुई उनकी लाशें मिली थीं। इगतपुरी के एक सुनसान फार्महाउस में परवेज टाक ने उनके शवों को दफ़न कर दिया था।

परवेज टाक, शेलीना का तीसरा शौहर था। शेलीना का अपने दूसरे शौहर आसिफ शेख के साथ नजदीकी उसे पसंद नहीं थी और इसे लेकर ही हुए वाद-विवाद के बाद उसने लोहे की रॉड से अपनी बीवी के सिर पर वार किया। असल में शेलीना खान बिल्डर आसिफ शेख को अपनी संपत्ति का केयरटेकर बनाने की योजना पर काम कर रही थी। बेटे इमरान, बेटी अज़मीना और भतीजी आफरीन उसे बचाने आई, लेकिन परवेज टाक ने एक-एक कर उन सभी को रॉड से मारा, चाकू भी घोंप दिया।

लैला खान और इमरान की जुड़वाँ बहन ज़ारा उस समय मुंबई के मीरा रोड में एक जमीन से संबंधित करार में व्यस्त थे। परवेज टाक को पता था कि उनके पास कुछ आभूषण हैं और साथ में 2 करोड़ रुपए भी, जिन्हें लेकर वो फार्महाउस पर आएँगे। ऐसे में वो अपने साथी शाकिर के साथ मीरा रोड उन्हें लेने के लिए पहुँचा। रास्ते में ही घोड़बंदर रोड पर कार रोक कर उसने दोनों को मार डाला। हत्या के वक्त लैला खान की उम्र मात्र 31 वर्ष थी। उसकी अम्मी 51 साल की थी, जबकि बड़ी बहन 32 साल की।

इमरान और ज़ारा दोनों जुड़वाँ 25 साल के थे। ओशिवारा पुलिस थाने में लैला खान के अब्बा और शेलीना के पहले शौहर नादिर पटेल ने अपने परिवार के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने परवेज टाक और आसिफ शेख पर आरोप लगाए थे। बेंगलुरु से आसिफ शेख को पकड़ा भी गया लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया। मोबाइल डेटा के आधार पर इगतपुरी में परवेज टाक के लैला खान के साथ होने का पता चला, ऐसे में उसे गिरफ्तार किया गया।

हत्या के बाद परवीज टाक अपने मूल निवास स्थान कश्मीर 2 कार लेकर चला गया था, जहाँ वो फॉरेस्ट कॉन्ट्रैक्टर हुआ करता था। 8 जुलाई, 2012 को जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे ठगी के एक मामले में पकड़ा, जिसके बाद उसने महाराष्ट्र में हत्या की बात उगल दी। 10 जुलाई, 2012 को फार्महाउस में खुदाई के बाद लाशें निकाली गईं। परवेज टाक लगातार बयान बदल रहा था और लाशों को पहाड़ से फेंकने की बात भी कह रहा था। उसके खिलाफ केस साबित करने के लिए 41 गवाहों की कोर्ट में पेशी हुई

सेलिना के सबसे बच्चे उसके पहले शौहर से ही थे, ऐसे में पटेल उससे मिलने-जुलने आया करते थे। ये बात परवेज टाक को खटकती थी। नादिर पटेल के अनुसार, उनकी बेटियों ने उन्हें बताया था कि परवेज टाक दुबई शिफ्ट होने के लिए उन पर दबाव बनाता था और वेश्यावृत्ति कर के पैसे कमाने के लिए कहता था। परवेज टाक का कहना था कि उसे डर था कि शेलीना और उसके बच्चे उसे छोड़ कर दुबई में बस जाएँगे। वो अपनी बीवी की संपत्ति हड़पना चाहता था

लैला खान को ‘वफ़ा: अ डेडली लव स्टोरी’ (2008) फिल्म के लिए जाना जाता है। ये एक बोल्ड मूवी थी, जिसमें राजेश खन्ना मुख्य किरदार में थे। अटकलें थीं कि उन्होंने हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी बांग्लादेश के आतंकी मुनीर खान से निकाह कर रखा है। 2002 में उन्होंने ‘लैला पटेल’ नाम से कन्नड़ फिल्म ‘मेकअप’ से डेब्यू किया था। हत्या से पहले वो निर्माता राकेश सावंत की फिल्म ‘जिन्नात’ के लिए शूटिंग कर रही थीं। अब इस हत्याकांड में 13 वर्षों बाद न्याय मिला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -