सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) की जाँच माँग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले की जाँच करने दीजिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अलख प्रिया का इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि वह बॉम्बे हाई कोर्ट जाएँ।
Supreme Court refuses to entertain a PIL seeking Central Bureau of Investigation probe into Bollywood actor #SushantSinghRajput‘s death case. pic.twitter.com/HpINTj8rsU
— ANI (@ANI) July 30, 2020
इससे पहले बुधवार (जुलाई 29,2020) शाम को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी इस मामले में साफ शब्दों में यही कहा था कि मुंबई पुलिस ही जाँच करेगी। उन्होंने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मीडिया से बातचीत में यह स्पष्ट किया था। उन्होंने कहा था कि ये केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अब तक मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है। वहीं हाल ही में राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अभिनेता के असामयिक निधन की सीबीआई जाँच का अनुरोध किया था।
पीएम मोदी के पत्र स्वीकार करने की जानकारी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, “हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने की हमारी एकमात्र आशा है और इसमें उन लोगों की उम्मीद भी शामिल है, जिन्हें अभी भी निशाना बनाकर फिल्म माफिया की ओर से तंग किया जा रहा है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत के मामले में सीबीआई जाँच की माँग की थी। उन्होंने लिखा, “माननीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती हूँ। अब सुशांत के निधन को एक माह से ज्यादा बीत चुका है। मेरा न्याय के मामले में सरकार पर पूरा विश्वास है। मैं अनुरोध करती हूँ कि इस मामले में सीबीआई जाँच हो।”
हालाँकि, सुशांत के पिता की शिकायत के बाद रिया का रवैया एकदम से बदल गया। अब फिलहाल इस केस में मुंबई पुलिस के साथ बिहार पुलिस भी अपनी जाँच कर रही है। दोनों प्रदेशों की पुलिस ने एक-दूसरे के साथ संपर्क बनाया हुआ है। इस केस में जाँच के लिए सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त कृष्णा शेट्टी का बयान भी दर्ज हुआ है। सुशांत के अधिकतर फैन और सितारे इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग कर रहे हैं।