तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित कोट्टई ईश्वरम मंदिर के सामने एक कार में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। जिस जमिज़ा मुबीन इस ब्लास्ट में मारा गया, उसके घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिले हैं। अब पुलिस इस मामले की जाँच आतंकी हमले के एंगल से कर रही है। आशंका है कि दीवाली के दौरान मंदिर को निशाना बनाने की साजिश थी। जमिज़ा मुबीन से 2019 में पुलिस खूँखार आतंकी संगठन ISIS से लिंक्स को लेकर पूछताछ कर चुकी है।
उसकी उम्र 25 साल थी। वो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट था। उसके करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पुलिस इस मामले में अन्य गिरफ्तारियाँ कर सकती है। जमिज़ा मुबीन अपनी गाड़ी में दो खुले सिलिंडर लेकर ड्राइव कर रहा था। उनमें से एक में विस्फोट हुआ। उसके घर से पोटासियम नाइट्रेट, एल्युमीनियम पाउडर और चारकोल के अलावा बड़ी मात्रा में सल्फर भी बरामद हुआ है। इन सबका इस्तेमाल देशी बम बनाने में किया जाता है।
उसकी गाड़ी में से लोहे की कई कील भी मिली है, जिनका इस्तेमाल सड़क पर गाड़ियों को पंक्चर करने में किया जाता है। साथ ही गाड़ी से कई मार्बल पत्थर भी मिले हैं। NIA ने उक्त आतंकी से पूछताछ तो की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। तमिलनाडु में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 6 पुलिस थाना इस केस की तहकीकात कर रहे हैं। मारुती 800 के परखच्चे उड़ गए हैं। तमिलनाडु भाजपा ने आरोप लगाया कि ये एक दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश के तहत ISIS से जुड़ा आतंकी हमला था।
The accused who died during the course of planning this attack had clear cut links to ISIS & was handled from outside the country.
— K.Annamalai (@annamalai_k) October 23, 2022
Still some of the elements are active in TN soil. Go mercilessly after these nodes.@CMOTamilnadu,pls come out of your hiding and own your failure
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राज्य की डीएमके सरकार पर सूचनाओं को छिपाने और मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया। चेन्नई से कई बड़े अधिकारी इस घटनास्थल पहुँचे हैं। आरोपित का घर उक्कादम के बगल में स्थित कोट्टईमेडु में है। तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि वो किसी संगठन से जुड़ा नहीं था, और न ही उसके खिलाफ कोई केस था। पुलिस का कहना है NIA की जद में शामिल कुछ लोगों से उसके लिंक ज़रूर सामने आए थे। हालाँकि, पुलिस इसे आत्मघाती हमला नहीं मान रही।