Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश-समाज'बिग बॉस' के 'मास्टरमाइंड' ने नवरात्रि को रेप से जोड़ा, खुद एक महिला को...

‘बिग बॉस’ के ‘मास्टरमाइंड’ ने नवरात्रि को रेप से जोड़ा, खुद एक महिला को धक्का देने पर हुए थे शो के बाहर: लोगों ने कहा – ‘चरसी बॉलीवुड’

"अगर आप साल के बाकी 365 दिन महिलाओं का सम्मान नहीं करते, मैं निश्चित हूँ कि 9 दिन नवरात्रि की पूजा करने से दुर्गा माँ आप पर खुश नहीं होंगी।"

बॉलीवुड अक्सर हिन्दू पर्व-त्योहारों पर ज्ञान देता रहता है। होली पर पानी बचाने का ज्ञान हो, दीवाली पर पटाखे न उड़ाने का या फिर गणेश चतुर्थी पर शोर न मचाने का, मुंबई के फिल्म सेलेब्स ज्ञान देने में अव्वल हैं। वहीं ईद और क्रिसमस पर उनकी घिग्घी बँध जाती है। अभी पूरे देश में दुर्गा पूजा के कारण भक्तिमय माहौल है। इसी बीच टेलीविजन प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने नवरात्रि को रेप से जोड़ने वाला प्रयास किया है।

विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक घायल महिला को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया गया है। महिला एक शरीर पर जगह-जगह खून के धब्बे और जख्म हैं। इस तस्वीर पर लिखा हुआ है, “अगर आप साल के बाकी 365 दिन महिलाओं का सम्मान नहीं करते, मैं निश्चित हूँ कि 9 दिन नवरात्रि की पूजा करने से दुर्गा माँ आप पर खुश नहीं होंगी।” ट्वीट के कैप्शन में विकास गुप्ता ने लिखा – ‘जय माता दी।’

आश्चर्य की बात तो ये है कि जिस विकास गुप्ता ने ये पोस्ट किया, उन पर खुद महिला के अपमान का आरोप है। उन्होंने 2020 में ‘बग बॉस 14’ में आर्शी खान के साथ न सिर्फ लड़ाई की थी, बल्कि उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का भी दे दिया था। इसके बाद उन्हें शो से निकाल बाहर किया गया था। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें खुद को देखते हुए रोना आ रहा था। उन्होंने इसके बाद सफाई देते हुए वीडियो बयान जारी किया था।

इसी तरह 2019 में उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ से निकलने को कहा गया था, क्योंकि शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने पाया था कि वो चुपके स्टंट्स से पहले पेन किलर्स ले रहे थे। तब उन्होंने बताया था कि वो 2 वर्षों से कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और हैलीकॉप्टर से कूदने वाले स्टंट के दौरान नर्व पेन के कारण उन्हें दवाएँ लेनी पड़ी थी। एक प्रैंक वीडियो बनाने को लेकर भी रोहित शेट्टी ने उन्हें जम कर झाड़ लगाई थी।

नवरात्रि पर विकास गुप्ता की ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वो खुद के बारे में जो सोचते हैं, उसे सार्वजनिक न करें। लोगों ने कहा कि बॉलीवुड के लोगों को तो कम से कम नैतिकता पर ज्ञान नहीं ही देना चाहिए। कइयों ने उन्हें ‘फ्लॉप प्रोड्यूसर’ बताते हुए उन्हें बताया कि साल में नवरात्रि 4 बार आती है। लोगों ने बॉलीवुड को ‘चरसी’ बताते हुए ज्ञान न देने को कहा। साथ ही याद दिलाया कि जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, वो इस्लामी मुल्कों में महिलाओं की दुर्दशा पर बनाया गया था।

अंत में आपको बता दें कि विकास गुप्ता कौन हैं। 17 की उम्र से ही एकता कपूर की ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ में इंटर्न करने वाले विकास गुप्ता वहाँ क्रिएटिव हेड के पद तक पहुँचे। इसके बाद उन्होंने ‘Lost Boy Production‘ नामक अपना प्रोडक्शन हाउस खोला और कई सीरियल बनाए। 2011 में उन्होंने ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया, जिसमें वो दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें ‘मास्टरमाइंड’ का ख़िताब दिया गया। उनके भाई सिद्धार्थ गुप्ता भी अभिनेता और मॉडल हैं।

वहीं विरोध होने के बाद अब विकास गुप्ता ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा है, “हमारे धर्म के विरुद्ध कोई प्रोपेगंडा नहीं होना चाहिए। मैं एक हिन्दू हूँ और मुझे इस पर गर्व है। मैंने इसे पोस्ट किया, क्योंकि पिछले साल पूजा से लौट रही एक लड़की के साथ गलत घटना हुई थी। जब कोई हमारे धर्म पर हमला करेगा तो मैं आपके साथ खड़ा रहूँगा।” वहीं ‘हिन्दू आईटी सेल’ ने भी उन्हें ट्वीट डिलीट कर के माफ़ी माँगने को कहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -