उत्तर प्रदेश के इलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 7 साल की बच्ची के साथ रेप का प्रयास करने के आरोप में सद्दाम नाम के युवक को गिरफ्तार किया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गाँव में तनाव की स्थिति बन गई। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से वहाँ पुलिस बल की तैनाती की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (जून 13,2020) की सुबह 8 बजे गाँव के ही 22 वर्षीय सद्दाम ने 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन, बच्ची की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण वहाँ वारदात की जगह पर पहुँच गए, तभी सद्दाम वहाँ से भागने लगा।
इस बीच बच्ची के घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से उसे दौड़ाकर पकड़ा और खूब पीटा। बाद में मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ़ आईपीसी की धारा 363, 376, 511, 153ए तथा 5/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा लिखकर आरोपित सद्दाम को मेडिकल के लिए भेजा।
मगर, यहाँ मामला शांत नहीं हुआ। दरअसल, न्यूज 18 की खबर के अनुसार, जब उसे मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया, तब वह वहाँ से मौक़ा देखकर फरार हो गया। सद्दाम के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और तमाम अधिकारी मौके पर पहुँच गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सद्दाम के खिलाफ़ पुलिस कस्टडी से भागने का मामला भी दर्ज किया गया है। इसके अलावा दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ भी उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
ऑपइंडिया ने जब इस संबंध में इलिया थाने में बात की, तो पुलिस अधिकारी ने बताया, “13 तारीख को सद्दाम फरार हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे अगले दिन 14 तारीख को उसे ग्राम भोरसर से गिरफ्तार किया। अब उसे जेल भेजा जा चुका है। गाँव में माहौल को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। शांति व्यवस्था का पूरा प्रयास किया जा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसबल की तैनाती की है। इसके अलावा इस मामले पर विभाग के उच्चाधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।