आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर के हालात नियंत्रण में है। स्थिति क़ाबू में रखने के लिए सरकार ने आतंक-प्रभावित क्षेत्रों में पैनी नज़र बना रखी है। लेकिन, आतंकियों को यह रास नहीं आ रहा और वे माहौल बिगाड़ने के लिए नई साजिशें रच रहे हैं।
इस कड़ी में अब आतंकी कश्मीर में फल और सब्जी व्यापारियों को धमकाने लगे हैं। सोमवार को आतंकी शोपियां के एक सेब बाग में दाखिल हुए और उसके मालिक को धमकी देते हुए कहा कि वह सेब बाहर नहीं भेजा जा सकता। जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @diprjk ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
जिस वक्त आतंकी बाग में घुसे थे सेब गाड़ी में लोड किया जा रहा था। आतंकियों ने बागान मालिक को धमकी देने के बाद गाड़ी में रखे सेब नीचे उतरवा दिए।
Militants went to a large apple orchard inVillage Wattoo, Shopian, threatened owner, unloaded apple consignment& directed that apple crop shouldnot be shipped. First such incident ever. Attempt to disrupt apple economy& create resentment among public@dwivedimk_ias @kansalrohit69
— DIPR-J&K (@diprjk) August 26, 2019
ट्वीट के अनुसार, घाटी में आर्थिक युद्ध छेड़ने के लिए आतंकवादियों द्वारा किया गया यह अपनी तरह का पहला प्रयास है। यह कश्मीर में शांति प्रक्रिया को बाधित करने का नया तरीका है। जहाँ एक तरफ लोग आतंकवाद से जूझ रहे क्षेत्र में शांति और विकास की एक नई सुबह की शुरुआत कर सरकार के साहसिक कदम का समर्थन कर रहे है, वहीं इस तरह की गतिविधियाँ वहाँ की शांति में खलल डालने के प्रयास का हिस्सा हैं।
कुछ अराजक तत्व घाटी में फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने और फ़र्ज़ी ‘क्लैंपडाउन स्टोरीज’ को गढ़ कर डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में हालात सामान्य करने में केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, जिसमें वो सफल भी रही है।