तिरुपति बालाजी मंदिर, जिसे तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के नाम से जाना जाता है, में प्रसाद के रूप में लड्डू दिए जाते हैं, जिन्हें तिरुपति लड्डू के नाम से भी जाना जाता है। यह लड्डू श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है और इसकी महत्ता धार्मिक आस्था से जुड़ी है। हाल ही में विवाद तब खड़ा हुआ जब इन लड्डुओं में पशु चर्बी के उपयोग की बात सामने आई। इस विवाद के बाद राज्य की राजनीति में भी उथल-पुथल मच गई है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सुपरस्टार पवन कल्याण ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताते हुए पश्चाताप और प्रायश्चित के लिए 11 दिन का उपवास रखने का संकल्प किया है।
पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा आघात पहुँचा है और वे व्यक्तिगत तौर पर इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में खुद को दोषी महसूस करते हैं कि वे समय रहते इस मिलावट के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाए। इस घटना के प्रति गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए पवन कल्याण ने 11 दिनों के उपवास का ऐलान किया है।
पवन कल्याण ने कहा, “हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर अत्यंत मर्माहत हूँ। सच कहूँ तो, मैं अंदर से छला हुआ महसूस कर रहा हूँ।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रभु वेंकटेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि इस दुःख के क्षण में हमें और समस्त सनातनियों को अपनी अहैतुकी कृपा से सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण भगवान से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूँ, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु धर्म संकल्पित हो रहा हूँ।”
पवन कल्याण ने कहा कि वे 11 दिनों के उपवास के अंतिम दो दिन, एक और दो अक्टूबर को तिरुपति जाएँगे। वहाँ वे भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे और प्रायश्चित करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे अपने उपवास की पूर्णाहूति करेंगे।
हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु…
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) September 21, 2024
तिरुपति लड्डू विवाद क्या है?
तिरुपति बालाजी मंदिर, जिसे तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) कहा जाता है, हिंदू श्रद्धालुओं के लिए एक अत्यंत पवित्र स्थल है। यहाँ प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू, जिन्हें तिरुपति लड्डू कहा जाता है, श्रद्धालुओं के बीच बहुत पवित्र माने जाते हैं। हाल ही में ये बात सामने आई कि लड्डुओं को बनाने के लिए जिस घी का उपयोग किया जाता है, वो अपवित्र है। इसमें पशु चर्बी का उपयोग हो रहा है। यह आरोप हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला था, क्योंकि प्रसादम को शुद्ध और पवित्र माना जाता है। हालाँकि बाद में मंदिर प्रशासन ने कहा था कि प्रसाद की पवित्रता बहाल कर दी गई है।
पवन कल्याण का प्रायश्चित
पवन कल्याण, जो कि न केवल आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं बल्कि साउथ के सुपरस्टार भी हैं, ने इस विवाद को गंभीरता से लिया है। उनका मानना है कि तिरुमाला तिरुपति जैसे धार्मिक स्थल से जुड़ा कोई भी विवाद सिर्फ प्रशासन की गलती नहीं, बल्कि यह हर श्रद्धालु की जिम्मेदारी है कि वे इसे शुद्ध और पवित्र बनाए रखें।
इसी भावना के चलते उन्होंने 11 दिनों के उपवास और प्रायश्चित का फैसला लिया है। उनके इस निर्णय को लेकर देश भर में चर्चाएँ हो रही हैं। पवन कल्याण के समर्थकों और श्रद्धालुओं का मानना है कि उनका यह कदम तिरुपति मंदिर की पवित्रता की रक्षा के लिए एक प्रतीकात्मक प्रयास है। उनका उपवास 11 दिनों तक चलेगा और इसके बाद वे तिरुपति जाकर भगवान वेंकटेश्वर से क्षमा प्रार्थना करेंगे।