Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज1 साल में 15% बढ़ गया टूरिज्म सेक्टर, पहुँचे 2 करोड़ से अधिक पर्यटक:...

1 साल में 15% बढ़ गया टूरिज्म सेक्टर, पहुँचे 2 करोड़ से अधिक पर्यटक: J&K में बदलाव की बयार, इस वर्ष 6 महीने में ही पहुँच गए 1 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट

कमाई की बात करें तो इस केंद्र शासित प्रदेश के कुल जीडीपी में साल 2019-20 में टूरिज्म सेक्टर का योगदा जहाँ 7.84 प्रतिशत था, तो 2022-23 में ये बढ़कर 8.47 प्रतिशत हो गया।

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए बजट में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस साल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 42,277.74 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। केंद्र सरकार ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर का विकास तेज गति से हो रहा है, जिसमें कोई रुकावट न आने पाए, इसके लिए बजट को बढ़ाया गया है। साथ ही केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि आर्टिकल 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पर्यटन तेजी से बढ़ा है।

केंद्रीय मंत्री ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया है कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से हर साल पर्यटन की वजह से कमाई में बढ़ोतरी हुई है। हर साल राज्य की कमाई में 15 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। वहीं, पर्यटकों की संख्या को देखें तो साल 2023 में पर्यटकों की संख्या 2.11 करोड़ से अधिक दर्ज की गई थी, वहीं इस साल ये संख्या जून के आखिर तक ही 1.08 करोड़ के पार जा चुका है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में पूछे गए सवाल के जवाब में लिखित में जानकारी देते हुए कहा कि अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर के हालात बहुत तेजी से सुधरे हैं। उन्होंने साल दर साल का आँकड़ा जारी करते हुए बताया कि कोविड प्रभावित वर्ष 2020 में 34 लाख 70 हजार 834 पर्यटक जम्मू-कश्मीर पहुँचे थे। साल 2021 में 1 करोड़ 13 लाख 14 हजार 884 लोग केंद्रशासित प्रदेश पहुँचे, तो साल 2022 में ये आँकड़ा 1 करोड़ 88 लाख 64 हजार 332 हो गया। वहीं, 2023 में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये आँकड़ा 2 लाख 11 हजार 24 हजार 674 तक पहुँच गया, तो इस साल अभी जून 2024 तक ये आँकड़ा 1 करोड़ 8 लाख 41 हजार 9 लोगों तक पहुँच चुका है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि इस बीच में सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर टूरिज्म पॉलिसी 2020 बनाया, तो जम्मू एंड कश्मीर इंडस्ट्रियल पॉलिसी-2021 बनाकर केंद्र शासित प्रदेश में टूरिज्म सेक्टर को इंडस्ट्री घोषित किया। इसके साथ ही सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर फिल्म पॉलिसी 2021 लागू, तो 75 ऑफ-बीट डेस्टिनेशंस की पहचान कर उन्हें पर्यटकों से जोड़ा।

सरकार ने बताया है कि जम्मू और कश्मीर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग के बाद से इंटरनेशनल टूरिस्ट की संख्या भी बढ़ी है। वहीं, कमाई की बात करें तो इस केंद्र शासित प्रदेश के कुल जीडीपी में साल 2019-20 में टूरिज्म सेक्टर का योगदा जहाँ 7.84 प्रतिशत था, तो 2022-23 में ये बढ़कर 8.47 प्रतिशत हो गया। इस तरह से राज्य को बीते तीन सालों में होने वाली कमाई में साल दर साल करीब 15.13 प्रतिशत कमाई की बढ़ोतरी हो रही है, जो उसके विकास में मदद कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -