मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद रविवार आधी रात से नया कानून पूरे देश भर में लागू हो गया। कहा जा रहा है कि अब से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को 10 गुना ज्यादा जुर्माना भरना होगा। लेकिन इसी बीच मणिपुर से एक हैरान करने वाली भी खबर आ रही है।
बताया जा रहा है मणिपुर के चुराचंदपुर इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाते लोगों को न केवल हिदायत दी कि सभी सुरक्षा नियम जनता के लिए बनाए गए हैं। इसलिए वो उसका अनुसरण करें बल्कि उनको मिठाई और टॉफियाँ भी बाँटीं और उनसे कोई फाइन भी नहीं लिया
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक एसपी अमृता सिन्हा ने बताया कि पहले जब उन्होंने बिना हेलमेट पहने लोगों को सड़क पर रोकना शुरू किया तो लोगों को ये अच्छा नहीं लगा, फिर उन्हें एक आइडिया आया और उन्होंने कुछ दूर पर गाड़ी को रुकवाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लोगों से उनकी गाड़ी को खींचकर आगे लाने को कहा और फिर उनको टॉफी और मिठाई दी।
Amrita Sinha, SP: Then make them push their vehicles and offer them some sweets, toffees and give them a gentle reminder that this is for their own safety that we want them to wear helmets. Once we started doing it people started co-operating. #Manipur https://t.co/CrQCskqyzq
— ANI (@ANI) September 1, 2019
इसके साथ ही पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों आराम से समझाया कि ये सब उनकी सुरक्षा के लिए ही है इसलिए पुलिस चाहती हैं कि वो हेलमेट पहनें। एसपी अमृता बताती हैं कि उन्होंने जैसे ही इस तरीके को अपनाया लोग उनके साथ कॉपरेट करना शुरू कर दिया और उनकी बात भी सुनने लगे। लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए मणिपुर में यह मुहिम अभी कुछ दिन पहले से शुरू हुई है।