बिहार की राजधानी पटना में हथियार के बल पर 22 साल की युवती के अपहरण का मामला उजागर हुआ है। युवती ट्यूशन टीचर है। अपहरण के दौरान जब परिवार वालों ने उसको बचाना चाहा तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग की। वारदात के पीछे अब तक मोहम्मद अफरोज उर्फ का हाथ बताया जा रहा है।
पूरा मामला फुलवारी शरीफ के नोहसा इलाके का है। वहाँ 20 की संख्या में बदमाशों ने पहुँच कर घटना को देर रात अंजाम दिया। बीच में लड़की के घर वालों ने शोर मचा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया मगर दूसरी ओर से बदमाशों ने 5 से 6 राउंड गोलीबारी कर दी। इसके बाद सारे फरार हो गए।
युवती के अपहरण से गुस्साए लोगों ने इलाके में घटना के बाद जम कर हंगामा किया। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुँची और बड़ी मशक्कत के बाद सबको शांत कराया गया। बाद में मामले की जानकारी लेकर पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के फरार होने वाली तस्वीरें इकट्ठा की गई।
मामले की जांच के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है.https://t.co/cMgqT7moIL
— News18 Bihar (@News18Bihar) December 23, 2020
बता दें कि घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। लोगों में गुस्सा इस बात का भी है कि आखिर घर में घुस कर सबके सामने युवती का अपहरण कैसे किया जा सकता है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि बंदूक के नोक पर बदमाशों ने युवती का अपहरण किया। युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है, जो मूलत: सहरसा का निवासी बताया जा रहा है। छानबीन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी। अब पुलिस हर पहलू से जाँच में जुटी है।
युवती के परिजनों ने बताया कि अफरोज 20 की संख्या में हथियार से लैस अपने साथियों के साथ आया और घर का दरवाजा खटखटाया। इस दौरान युवती के भाई ने दरवाजा खोला तो उसके बाद घर में दहशत फैला कर अफरोज और उसके साथियों ने घर के सदस्यों की पिटाई की। बाद में उनमें से कुछ लोगों ने परिवार वालों को रस्सी से बाँधा और फिर युवती को जबरन हथियार के बल पर अपने साथ ले गए। जब भाई ने विरोध किया तो उसको हथियार की बट से मार कर घायल किया गया।