केरल में इस महीने दो जगह से दो मदरसा मास्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने मदरसे में पढ़ने आए बच्चों का यौन शोषण किया। इनमें से एक को त्रिशूर से पकड़ा गया है और दूसरे को वायनाड से गिरफ्तार किया गया है।
मदरसे में छात्र से करता था नसीमुद्दीन छेड़छाड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के त्रिशूर जिले के कोडुंगल्लूर शहर में नसीमुद्दीन नाम के मदरसा टीचर को गिरफ्तार किया गया। वह मेथला कंदमकुलम स्थित मदरसे में पढ़ाता था और वहाँ आने वाले एक नाबालिग लड़के से छेड़छाड़ करता था।
मास्टर की हरकत का पता जब लड़के के अब्बा को चला तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी और पुलिस ने नसीमुद्दीन को पकड़ा। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।
वायनाड में मदरसा टीचर अब्दुल्ला गिरफ्तार
इसी तरह वायनाड के मामले में 55 साल के ताइल अब्दुल्ला मुसलयार पर भी एक नाबालिग बच्चे के यौन शोषण का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने इसी महीने 4 सितंबर को हुई थी। उस पर आरोप था कि वह मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा का हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।
घटना की बाबत, पीड़िता ने इस संबंध में चाइल्डलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद बथेरी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत ये केस को दर्ज किया। इसके बाद अब्दुल्लाह की गिरफ्तारी हुई।
इस्लाम सिखाने के बहाने यौन शोषण
उल्लेखनीय है कि केरल के मदरसों में छात्रों के यौन शोषण की ये हालिया घटनाएँ हैं। इससे पहले केरल के कोझीकोड मुखदार तरबियाथुल इस्लामी सेंटर में इस्लाम कबूल करने वाली एक युवती ने मदरसा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। महिला ने सेंटर के प्रमुख पर महिलाओं और लड़कियों को इस्लाम ‘सिखाने’ के बहाने प्रताड़ित करने और उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।
जनम टीवी के साथ अपने इंटरव्यू में, महिला ने कहा था कि इस्लामी मदरसा का प्रमुख बड़ी संख्या में लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है। महिला ने केंद्र की तुलना जेल से की थी और कहा था कि महिलाओं और लड़कियों को मजहबी मदरसा छोड़ने पर प्रतिबंध है।