Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजजिन 7 कश्मीरी छात्रों ने मनाया था भारत की हार का जश्न, पुलिस ने...

जिन 7 कश्मीरी छात्रों ने मनाया था भारत की हार का जश्न, पुलिस ने उनके ऊपर से UAPA हटाई: महबूबा मुफ्ती खुश होकर बोलीं- छात्रों का भविष्य बच गया

विश्व कप के फाइनल में भारत की हार का जश्न मनाने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले 7 कश्मीरी छात्रों के ऊपर से UAPA की धारा हटा दी गई है और इन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई है। खबर सुनने के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस पर खुशी जाहिर की।

विश्व कप के फाइनल में भारत की हार का जश्न मनाने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले 7 कश्मीरी छात्रों को कश्मीर की एक अदालत से जमानत मिल गई है। पुलिस ने इन्हें UAPA के तहत गिरफ्तार करके जेल में बंद किया था। लेकिन कुछ समय पहले इनके ऊपर से ये धारा हटा दी गई और इन्हें जेल से रिहाई मिली।

ये सातों छात्र शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी के थे। सूत्रों के हवाले से मीडिया खबरो में बताया गया है कि इन सातों छात्र के ऊपर से इसलिए यूएपीए हटाई गई क्योंकि इनके अभिभावकों ने गलती को स्वीकार कर लिया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया कि चूँकि इन सातों के माता-पिता ने मान लिया था कि इनके बच्चों ने भारत की हार का जश्न मनाकर गलत किया और लिखित में ये आश्वासन दिया कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगे इसलिए इनके बच्चों के ऊपर से यूएपीए की धारा को हटाया गया।

हालाँकि, ऐसा नहीं है कि इन सातों छात्रों के खिलाफ जाँच भी बंद हो गई, पुलिस के अनुसार अभी ये जाँच चल रही है कि कहीं इनका कोई पाकिस्तानी कनेक्शन तो नहीं है, अगर ऐसा हुआ तो दोबारा से यूएपीए लगाया जा सकता है। इसके अलावा इनके ऊपर आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज ही है।

गौरतलब है कि यूएपीए के तहत छात्रों पर हुए केस के बाद राजनीतिक दलों ने इस मामले में कड़ी आलोचना की थी। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि सातों छात्रों के ऊपर से यूएपीए हटा दिया गया है तो पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- “आखिरकार अच्छी समझ की जीत हुई।” उन्होंने लिखा- “खुशी है कि शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्रों से यूएपीए चार्ज हटा दिए गए हैं। आखिरकार एक अच्छी सोच की जीत हुई। उनका भविष्य खतरे में जाने से बच गया।”

बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद एक गैर कश्मीरी छात्र ने इन सातों कश्मीरियों के ऊपर उसे परेशान करने और भारत की हार का जश्न मनाने की शिकायत दी थी। इसी तहरीर पर पुलिस ने इनके खिलाफ यूएपीए की धारा 13 के तहत इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया, जो किसी भी गैकानूनी गतिविधि को उकसाने या सलाह देने की शिकायत पर लगाई जाती है। इसके अतिरिक्त छात्रों के ऊपर 505 और 506 धारा भी लगाई गई, जिनके तहत दोषियों को पाँच साल तक की सजा हो सकती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -