सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर की जा रही है कि CAA विरोधी दंगों में संलिप्तता के आरोपों में पिछले 2 सालों से जेल में बंद JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की ‘गर्लफ्रेंड’ बनोज्योत्सना लाहिरी गर्भवती हैं। इस खबर में ये भी लिखा हुआ है कि बनोज्योत्सना लाहिरी उदास हैं, क्योंकि उनका होने वाला बच्चा अपने पिता उमर खालिद को नहीं देख पाएगा। साथ ही उमर खालिद और बनोज्योत्सना लाहिरी की तस्वीर भी बनी हुई है।
Dear @DelhiPolice this woman is spreading deliberate misinformation against me, slandering and assasinating my character! This tantamounts to defamation and targeted harassment! I have initiated legal action against her already, but please take note! https://t.co/f3z2bW5mjj
— banojyotsna (@banojyotsna) April 5, 2022
अब बनोज्योत्सना लाहिरी ने इस तरह की ख़बरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर ऐसी एक खबर को कोट करते हुए लिखा, “प्रिय दिल्ली पुलिस, ये महिला (बृस्ति सेनगुप्ता, जिन्होंने ये खबर ट्वीट की थी) जानबूझ कर मेरे खिलाफ भ्रामक सूचनाएँ फैला रही हैं। मेरे चरित्र का हनन किया जा रहा है, बदनाम किया जा रहा है। ये मानहानि और निशाना बना कर प्रताड़ना के बराबर हुआ। मैंने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।”
He is in jail since 2 years , she is pregnant nearly 7-8 months , how this happened 😂😂😂
— ಸಿದ್ರಾಮಯ್ಯ ಹಿರೇಮಠ (@siddu_hire) April 5, 2022
साथ ही बनोज्योत्सना लाहिरी ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो इस शिकायत को दर्ज कर लें। बृस्ति सेनगुप्ता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूछा था कि ये किस किस्म का घटियापन है? वहीं महिमा नाम की एक अन्य यूजर ने भी एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि उमर खालिद की गर्भवती गर्लफ्रेंड काफी उदास हैं, क्योंकि उनका होना वाला बच्चा 2 वर्षों से जेल में बंद अपने अब्बा को नहीं देख पाएगा। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये कैसे सम्भव हुआ?
मार्च 2022 में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों के मामले में JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया। उसके वकील ने दावा किया था कि उमर खालिद के खिलाफ सभी आरोप ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘न्यूज़ 18’ जैसे खबरिया चैनलों के वीडियो क्लिप्स पर आधारित हैं, जिसने उन बयानों को गलत तरीके से पेश किया है। महाराष्ट्र के अमरावती में फरवरी 2020 में उमर खालिद ने वो भाषण दिया था। उमर खालिद के वकील का दावा है कि उनके मुवक्किल ने उस दिन शांति और भाईचारा की बात की थी, जिसे CNN-News18 ने नहीं दिखाया।