Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाज'उमर खालिद 2 साल से जेल में, उसकी गर्लफ्रेंड हो गई गर्भवती' - छापने...

‘उमर खालिद 2 साल से जेल में, उसकी गर्लफ्रेंड हो गई गर्भवती’ – छापने वाले पर केस करेगी बनोज्योत्सना लाहिरी

"प्रिय दिल्ली पुलिस, ये महिला (बृस्ति सेनगुप्ता, जिन्होंने ये खबर ट्वीट की थी) जानबूझ कर मेरे खिलाफ भ्रामक सूचनाएँ फैला रही हैं। मेरे चरित्र का हनन किया जा रहा है, बदनाम किया जा रहा है।"

सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर की जा रही है कि CAA विरोधी दंगों में संलिप्तता के आरोपों में पिछले 2 सालों से जेल में बंद JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की ‘गर्लफ्रेंड’ बनोज्योत्सना लाहिरी गर्भवती हैं। इस खबर में ये भी लिखा हुआ है कि बनोज्योत्सना लाहिरी उदास हैं, क्योंकि उनका होने वाला बच्चा अपने पिता उमर खालिद को नहीं देख पाएगा। साथ ही उमर खालिद और बनोज्योत्सना लाहिरी की तस्वीर भी बनी हुई है।

अब बनोज्योत्सना लाहिरी ने इस तरह की ख़बरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर ऐसी एक खबर को कोट करते हुए लिखा, “प्रिय दिल्ली पुलिस, ये महिला (बृस्ति सेनगुप्ता, जिन्होंने ये खबर ट्वीट की थी) जानबूझ कर मेरे खिलाफ भ्रामक सूचनाएँ फैला रही हैं। मेरे चरित्र का हनन किया जा रहा है, बदनाम किया जा रहा है। ये मानहानि और निशाना बना कर प्रताड़ना के बराबर हुआ। मैंने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।”

साथ ही बनोज्योत्सना लाहिरी ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो इस शिकायत को दर्ज कर लें। बृस्ति सेनगुप्ता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूछा था कि ये किस किस्म का घटियापन है? वहीं महिमा नाम की एक अन्य यूजर ने भी एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि उमर खालिद की गर्भवती गर्लफ्रेंड काफी उदास हैं, क्योंकि उनका होना वाला बच्चा 2 वर्षों से जेल में बंद अपने अब्बा को नहीं देख पाएगा। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये कैसे सम्भव हुआ?

मार्च 2022 में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों के मामले में JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया। उसके वकील ने दावा किया था कि उमर खालिद के खिलाफ सभी आरोप ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘न्यूज़ 18’ जैसे खबरिया चैनलों के वीडियो क्लिप्स पर आधारित हैं, जिसने उन बयानों को गलत तरीके से पेश किया है। महाराष्ट्र के अमरावती में फरवरी 2020 में उमर खालिद ने वो भाषण दिया था। उमर खालिद के वकील का दावा है कि उनके मुवक्किल ने उस दिन शांति और भाईचारा की बात की थी, जिसे CNN-News18 ने नहीं दिखाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -