Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाज'उमर खालिद 2 साल से जेल में, उसकी गर्लफ्रेंड हो गई गर्भवती' - छापने...

‘उमर खालिद 2 साल से जेल में, उसकी गर्लफ्रेंड हो गई गर्भवती’ – छापने वाले पर केस करेगी बनोज्योत्सना लाहिरी

"प्रिय दिल्ली पुलिस, ये महिला (बृस्ति सेनगुप्ता, जिन्होंने ये खबर ट्वीट की थी) जानबूझ कर मेरे खिलाफ भ्रामक सूचनाएँ फैला रही हैं। मेरे चरित्र का हनन किया जा रहा है, बदनाम किया जा रहा है।"

सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर की जा रही है कि CAA विरोधी दंगों में संलिप्तता के आरोपों में पिछले 2 सालों से जेल में बंद JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की ‘गर्लफ्रेंड’ बनोज्योत्सना लाहिरी गर्भवती हैं। इस खबर में ये भी लिखा हुआ है कि बनोज्योत्सना लाहिरी उदास हैं, क्योंकि उनका होने वाला बच्चा अपने पिता उमर खालिद को नहीं देख पाएगा। साथ ही उमर खालिद और बनोज्योत्सना लाहिरी की तस्वीर भी बनी हुई है।

अब बनोज्योत्सना लाहिरी ने इस तरह की ख़बरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर ऐसी एक खबर को कोट करते हुए लिखा, “प्रिय दिल्ली पुलिस, ये महिला (बृस्ति सेनगुप्ता, जिन्होंने ये खबर ट्वीट की थी) जानबूझ कर मेरे खिलाफ भ्रामक सूचनाएँ फैला रही हैं। मेरे चरित्र का हनन किया जा रहा है, बदनाम किया जा रहा है। ये मानहानि और निशाना बना कर प्रताड़ना के बराबर हुआ। मैंने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।”

साथ ही बनोज्योत्सना लाहिरी ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो इस शिकायत को दर्ज कर लें। बृस्ति सेनगुप्ता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूछा था कि ये किस किस्म का घटियापन है? वहीं महिमा नाम की एक अन्य यूजर ने भी एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि उमर खालिद की गर्भवती गर्लफ्रेंड काफी उदास हैं, क्योंकि उनका होना वाला बच्चा 2 वर्षों से जेल में बंद अपने अब्बा को नहीं देख पाएगा। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये कैसे सम्भव हुआ?

मार्च 2022 में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों के मामले में JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया। उसके वकील ने दावा किया था कि उमर खालिद के खिलाफ सभी आरोप ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘न्यूज़ 18’ जैसे खबरिया चैनलों के वीडियो क्लिप्स पर आधारित हैं, जिसने उन बयानों को गलत तरीके से पेश किया है। महाराष्ट्र के अमरावती में फरवरी 2020 में उमर खालिद ने वो भाषण दिया था। उमर खालिद के वकील का दावा है कि उनके मुवक्किल ने उस दिन शांति और भाईचारा की बात की थी, जिसे CNN-News18 ने नहीं दिखाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गणेश पंडाल से चिढ़े वडोदरा के मुस्लिम, पीएम आवास से मिले घरों पर लहराया अरबी झंडा, दी धमकी: सूरत के पत्थरबाजों का हिसाब कर...

वड़ोदरा के भायली में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले फ्लैट की बिल्डिंग पर गणेश पंडाल के दौरान अरबी झंडे फहराए गए।

इस माँ ने ‘बेटी बचाया भी-बेटी पढ़ाया भी’ पर अब नहीं मनाएगी दुर्गा पूजा, क्योंकि बंगाल में पहले उसकी बेटी के जिस्म को नोंचा...

कोलकाता में जिस डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई, उनकी माँ ने ममता बनर्जी को झूठी बताया है। कहा है कि पैसे ऑफर किए गए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -