Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजबेटे को दूध पिलाने में बिजी, शौहर को नहीं दे सकी चाय: हाजी अफजल...

बेटे को दूध पिलाने में बिजी, शौहर को नहीं दे सकी चाय: हाजी अफजल ने दिया तलाक, बच्चे सहित घर से निकाला

पीड़िता का कहना है कि लॉकडाउन के कारण इस समय वह अपने घर लखनऊ भी नहीं जा सकतीं। इसलिए गाँव में अपने रिश्तेदार के यहाँ रह रही हैं। साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही हैं।

कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में हर कोई अपने घरों में हैं। ऐसे में सबका ज्यादातर समय अपने माता-पिता, पति-पत्नी, भाई-बहन व बच्चों के बीच व्यतीत हो रहा है। कुछ लोग इस लॉकडाउन को परिवार के साथ रहने के लिहाज से अच्छा समय मान रहे हैं। तो कुछ ऐसे हैं, जो परिवार के साथ अत्यधिक समय बिता देने के कारण उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसे में एक अलग मामला सामने आया है। जहाँ शौहर ने घर पर बैठे-बैठे अपनी बीवी से चाय माँगी। मगर, जब बीवी ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने गुस्से में उसे तीन तलाक दे दिया और अपनी बीवी को 2 साल के मासूम समेत घर से बाहर कर दिया। 

घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के सुंधियामऊ की है और चाय न मिलने पर नाराज होने वाले युवक का नाम हाजी अफजल है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दिनों में घर में बैठे हाजी ने अपनी बीवी दरकशा से चाय माँगी। लेकिन किसी कारणवश उसकी बीवी ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे चाय नहीं मिली। बस इसी बात को अफजल ने अपनी आन पर ले लिया। उसने न केवल इसके बाद अपनी बीवी दरकशा को तलाक दिया, बल्कि उससे मारपीट की और उसे बच्चे समेत घर से बाहर कर दिया।

फोटो साभार: आजतक

दरकशा द्वारा पेश किए गए सबूत के मुताबिक, 3 साल पहले पीड़िता का निकाह हाजी से हुआ था। इसके बाद इनका एक बेटा हुआ, जो वर्तमान में 2 साल का है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, दरकशा का कहना है कि उनकी शादी को तीन साल बीत गए हैं। उनका एक बेटा भी है। उनका कहना है कि जब हाजी ने उनसे चाय माँगी तो वे बेटे के लिए दूध की शीशी बना रही थीं। इस वजह से वे उसे चाय नहीं दे पाईं। बस इसी कारण अफजल ने उन्हें मारा और तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया।

दरकशा का कहना है कि लॉकडाउन के कारण इस समय वह अपने घर लखनऊ भी नहीं जा सकतीं। इसलिए गाँव में अपने रिश्तेदार के यहाँ रह रही हैं। साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक्शन लेते हुए हाजी अफजल पर व उसके परिवारवालों पर मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे की पड़ताल कर मामले पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले साल तीन तलाक़ जैसी कुरीति से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाने के लिए मोदी सरकार ने इसे लोकसभा में पास करवाया था। बाद में तीन तलाक को अपराध बनाने वाले बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर किया था। जिसमें कहा गया था कि 19 सितंबर 2018 के बाद जितने भी मामले तीन तलाक से संबंधित आए हैं, उन सभी का निपटारा इसी कानून के तहत किया जाएगा। कानून में इसके लिए कैद की सजा का प्रावधान भी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -