Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को जेल भेजो: बलिदानी कारसेवक के बेटे की माँग,...

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को जेल भेजो: बलिदानी कारसेवक के बेटे की माँग, बोले- ‘नकली फोर्स’ घुसवाकर की गई थी रामभक्तों की हत्या

1990 में अयोध्या में हुए गोलीकांड में मारे गए एक कारसेवक के पुत्र ने उत्तर प्रदेश सरकार से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है। बलिदानी कारसेवक राम अचल गुप्त के बेटे संजय कुमार ने कारसेवकों के नरसंहार को जायज बताने पर स्वामी प्रसाद मौर्या की गिरफ्तार करने की माँग की है।

1990 में अयोध्या में हुए गोलीकांड में मारे गए एक कारसेवक के पुत्र ने उत्तर प्रदेश सरकार से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है। बलिदानी कारसेवक राम अचल गुप्त के बेटे संजय कुमार ने कारसेवकों के नरसंहार को जायज बताने पर स्वामी प्रसाद मौर्या की गिरफ्तार करने की माँग की है। साथ में उन्होंने कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी कारसेवकों को ‘अराजक तत्व’ बताने पर एक्शन लेने को कहा है।

संजय कुमार ने जिलाधिकारी अयोध्या को दिए गए एक पत्र में कहा है, “दिनाँक 10.01.2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के हैंडल सूर्या समाजवादी ने एक घोर निंदनीय व आपत्तिजनक पोस्ट डाली है जिसमें 1990 में राम काज करते हुए बलिदानी कारसेवकों को अराजक तत्व कह कर संबोधित किया गया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का एक अन्य वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सन 1990 में राम भक्तो के नरसंहार को जायज बताते हुए साफ सुना जा सकता है।”

स्वामी प्रसाद कारसेवक
संजय द्वारा दी गई शिकायत की कॉपी

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने 10 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के कासगंज में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा कारसेवकों पर गोली चलाने के आदेश को क्लीन चिट देते हुए कहा था, “जिस समय अयोध्या में राम मंदिर पर घटना घटी थी। वहाँ पर बिना किसी न्यायपालिका के निर्देश के, बिना किसी प्रशासनिक आदेश के बड़े पैमाने पर अराजत तत्वों ने तोड़फोड़ की थी। तत्कालीन सरकार ने संविधान की रक्षा के लिए, कानून की रक्षा के लिए, अमन चैन कायम करने के लिए उस समय जो गोली चलवाई थी वो सरकार का अपना कर्तव्य था। सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था।”

संजय कुमार ने अपने पत्र में आगे लिखा है, “मेरे पिता श्री राम अचल गुप्त 2 नवंबर 1990 को अयोध्या गोलीकांड में बलिदान हुए थे। मुझे 22 जनवरी राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रित किया गया है। एक बलिदानी कारसेवक का पुत्र होने के नाते मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान व सूर्या समाजवादी के शब्दों से बुरी तरह आहत हूँ। साथ ही इन शब्दों से मेरे पिता श्री के साथ कारसेवा में गए कई जीवित कारसेवक और हिंदू समाज के अन्य लोग आक्रोशित हैं।”

संजय कुमार का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्या और अन्य ऐसे ही लोग ऐसे बयान 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना चाहते हैं। संजय कुमार ने इसके अलावा कुछ और आरोप भी अयोध्या गोलीकांड के विषय में लगाए हैं।

संजय कुमार ने कहा है कि इस गोलीकांड के दौरान सांसद मुन्नन खान और उसके गुंडे नकली फ़ोर्स बना कर कारसेवकों की हत्या कर रहे थे। उन्होंने इस आरोप की जाँच की माँग की है। उनका कहना है कि 1987 में हाशिमपुरा कांड की जाँच करवाई जा सकती है तो फिर इसकी जाँच क्यों नहीं हो सकती। संजय कुमार ने यह कार्रवाई करने की माँग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार से की है।

संजय कुमार के पिता बलिदानी कारसेवक राम अचल गुप्त के विषय में में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -