उत्तर प्रदेश की जेवर पुलिस ने मंगलवार (15 मार्च, 2022) को आमिर खान नाम के शख्स खिलाफ FIR दर्ज की। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, युवक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती की मॉर्फ्ड तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करने का आरोप है। आमिर खान पर आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
FIR registered against one Amir Khan at Jewar Police Station for allegedly posting a morphed picture of Uttar Pradesh CM-designate Yogi Adityanath and BSP chief Mayawati on his Facebook account. Sections of IPC and The Information Technology Act, 2008 invoked.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2022
अमर उजाला ने बताया है कि आमिर खान द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई मॉर्फ्ड तस्वीर के वायरल होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। एक शिकायतकर्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और जाँच शुरू की। इसके तुरंत बाद, आमिर खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, जेवर के दयानतपुर गाँव के रहने वाले आमिर खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो अपलोड की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम मायावती को दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखाया गया था। मॉर्फ्ड इमेज में आपत्तिजनक कैप्शन भी था। शिकायतकर्ता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और उत्तर प्रदेश पुलिस से आरोपितों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। ट्वीट के आधार पर जाँच शुरू की गई और पुलिस द्वारा सूचना को प्रमाणित करने के बाद आमिर खान के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई।
गौरतलब है कि इससे पहले 20 फरवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा के एक व्यापारी चाँद कुरैशी को गिरफ्तार किया था। कुरैशी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया था। स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद ये गिरफ्तारी की गई थी।
इसी तरह, पिछले साल नवंबर में सोशल मीडिया ट्रोल प्रशांत कनौजिया को हिंदू देवताओं और सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक पोस्ट करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले, जून 2019 में, एक स्क्रैप डीलर और गोला निवासी पीर मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ शेयर किया था।