Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजPUBG खेलत-खेलते UP की शादीशुदा महिला को साथी खिलाड़ी से हुआ प्यार, रात में...

PUBG खेलत-खेलते UP की शादीशुदा महिला को साथी खिलाड़ी से हुआ प्यार, रात में घर-बार छोड़ प्रेमी के पास पहुँच गई बिहार

साल 2019 में कर्नाटक में PUBG खेलने से मना करने पर एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान की भी सरकार ने जुलाई 2020 में इस एप को बैन कर दिया था, क्योंकि 2 युवाओं ने इसे खेले जाने पर रोकने के चलते आत्महत्या कर ली थी।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj, Uttar Pradesh) जिले में एक शादीशुदा महिला को ऑनलाइन PUBG खेलते हुए प्यार हो गया। उसने अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर छोड़ दिया और बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur, Bihar) पहुँच गई। घटना 3 मार्च की है। पुलिस ने महिला को तलाश कर उसके घर वालों को सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक, महिला महराजगंज के बढ़ारा बरईपार गाँव की है। यहाँ 4 मार्च 2022 को सुष्मिता सरकार नाम की महिला के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना श्यामदेउरवा में दर्ज करवाई। पुलिस ने सर्विलांस से महिला का पता लगाया तो लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिली। सुष्मिता को बरामद कर लिया गया और उनके घर वालों को सौंप दिया गया।

पूछताछ में सुष्मिता सरकार ने बताया कि वह PUBG खेलने की आदी है। उसे इस खेल के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला एक लड़का साथी खिलाडी के रूप में मिला। कुछ दिन बाद सुष्मिता उससे प्रेम करने लगी। ऑनलाइन खेल नजदीकी खिलाड़ियों को तलाशने के लिए लोकेशन दिखाते हैं। इसी के चलते वह 3 मार्च को घर से अपने प्रेमी से मिलने निकल पड़ी। सुष्मिता और मुजफ्फरपुर निवासी लड़के में अक्सर बात भी हुआ करती थी। सुष्मिता के पति मूल रूप से बंगाल के रहने वाले हैं, जो काफी लम्बे समय से महराजगंज में रह रहे हैं।

PUBG खेल

PUBG एक ऑनलाइन गेम एप्लिकेशन है, जो दक्षिण कोरिया के एक संस्थान द्वारा डेवलप किया गया है। इसके दुनिया भर में लाखों सब्सक्राइबर हैं। कुछ देशों ने युवाओं में लत के चलते इसे बैन कर रखा है। सितम्बर 2020 में भारत सरकार ने IT एक्ट की धारा 69-A के तहत 118 चीनी एप को बैन कर दिया था, जिसमें PUBG भी शामिल था। तब यह चीन की फ्रेंचाइजी के तहत संचालित था। बाद में PUBG भारत में दुबारा एंड्रॉइड और iOS एप पर एक गेमिंग कम्पनी क्राफ्टन के माध्यम से शुरू हुआ। इससे पहले भी साल 2019 में कर्नाटक में PUBG खेलने से मना करने पर एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान की भी सरकार ने जुलाई 2020 में इस एप को बैन कर दिया था, क्योंकि 2 युवाओं ने इसे खेले जाने पर रोकने के चलते आत्महत्या कर ली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -