अमेजन प्राइम की वेब सीरिज ‘तांडव’ के मेकर्स के खिलाफ पिछले दिनों लखनऊ में शिकायत दर्ज की गई थी। इस संबंध में जाँच के लिए यूपी पुलिस मुंबई में है। गुरुवार (जनवरी 21, 2020) को यूपी पुलिस की टीम सीरिज के डायरेक्टर और लेखक के घर तथा प्रोड्यूसर के दफ्तर पहुॅंची। लेकिन इनमें से कोई भी नहीं मिला।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यूपी पुलिस की टीम सीरिज के निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुँची। वहाँ उन्हें घर पर ताला लगा मिला। यह देख पुलिस ने नोटिस उनके घर के बाहर चिपका दिया।
We have served notice asking him to appear before IO (Investigation Officer) on 27th January in Lucknow. His house was locked and nobody was there, so we pasted the notice there: Anil Kumar Singh, Uttar Pradesh Police https://t.co/Stp7tNICC5 pic.twitter.com/3dt48XMUuh
— ANI (@ANI) January 21, 2021
यूपी पुलिस के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा, ”हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में आईओ (जाँच अधिकारी) के सामने पेश होने के लिए कहा है। उनका घर बंद था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहाँ नोटिस चिपका दिया।”
CORRECTION Mumbai: A team of UP Police arrived at the office* of producer of #Tandav, Himanshu Mehra to serve him notice. Upon reaching the premises, it was found that he had vacated it.
— ANI (@ANI) January 21, 2021
“We’ll try to find out his whereabouts. He doesn’t stay here anymore,” says the officers. pic.twitter.com/1h5AUxUo7g
पुलिस नोटिस देने के लिए तांडव निर्माता हिमांशु मेहरा के दफ्तर भी पहुँची। मगर, वहाँ भी उन्हें कोई नहीं मिला। यूपी पुलिस को कार्यालय पहुँचने के बाद पता चला कि वह जगह खाली कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि वह उन्हें ढूँढने में लगी है।
इसी प्रकार सीरीज के लेखक गौरव सोलंकी के घर जाने पर भी पुलिस को कोई नहीं मिला। घर बंद था इसलिए पुलिस ने 27 जनवरी को लखनऊ में जाँच अधिकारी के समक्ष पेश होने का नोटिस चिपका दिया।
His house was locked, so we pasted the notice there. He too has been asked to appear before the Investigation Officer in Lucknow, on 27th January: Anil Kumar Singh, Uttar Pradesh Police while leaving from residence of Gaurav Solanki, the writer of web series #Tandav, in Mumbai pic.twitter.com/uEChuC1jY3
— ANI (@ANI) January 21, 2021
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को वेब सीरिज ‘तांडव’ के निर्देशक अली अब्बास जफर, अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्माता हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को अग्रिम जमानत दी थी। इन सभी के ख़िलाफ़ सीरिज के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में केस दर्ज है। इसी मामले पर सुनवाई करते हुए बुधवार को न्यायमूर्ति पीडी नाइक ने चारों को गिरफ्तारी से 3 हफ्ते की राहत दी थी।