उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से यूपीएसटीएफ ने रब्बानी अब्बास नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। रब्बानी पर आरोप है कि वो साइबर अपराधों में संलिप्त था। लड़कियों से चैटिंग करना, उनकी तस्वीरें हासिल करके उन्हें न्यूड तस्वीर में एडिट करना, फिर लड़कियों को ब्लैकमेल करना, उनसे पैसे ऐंठना उसके काम थे। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपितएआई/डीपफेक (AI/Deepfake) के जरिए लड़कियों की न्यूड तस्वीर बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इसके बाद जब लड़कियाँ डर जाती थीं तो उनसे मोटी रकम भी वसूलता था।
पुलिस को छानबीन में उसके पास से लड़कियों से चैटिंग के स्क्रीनशॉट, लड़कियों की न्यूड तस्वीरें और कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने आरोपित रब्बानी को चिनहट थाने से 500-700 मीटर दूर लखनऊ के मटियारी चौहारे से पकड़ा है। उसके विरुद्ध अब साइबर अपराध की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि बीते दिनों लखनऊ के गाजीपुर में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें बताया गया था कि एक 15 वर्षीय बच्ची की किसी ने AI व डीप फेक की मदद से न्यूड तस्वीर बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर होटल में बुला रहा था। इसके बाद यूपी STF ने इस मामले की जाँच शुरू की और मंगलवार को चिनहट इलाके से बाराबंकी के रहने वाले रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया।
Zero Tolerance Against Fraudsters –
— UP POLICE (@Uppolice) July 23, 2024
AI/Deepfake के माध्यम से लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर इंस्टाग्राम/सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधी को @uppstf द्वारा गिरफ्तार किया गया है।#WellDoneSTF#WellDoneCops pic.twitter.com/oYd4edk8cI
एएसपी के मुताबिक, पूछताछ में रब्बानी ने बताया कि वह सिर्फ हाई स्कूल (दसवीं) पास है। जनवरी-2023 में वह नौकरी करने कतर गया था। वहीं पर उसने 6 महीने का कम्प्यूटर कोर्स किया। उसने इस दौरान एडिटिंग सीखी। फिर भारत वापस आ गया। इसके बाद जनवरी-2024 में उसने टेलीग्राम पर डीपफेक व Bot NubeeAl ग्रुप से जुडा। इस ग्रुप के जरिए उसे वेबसाइट और ऐप के माध्यम से न्यूड फोटो बनाने के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और ऐप के साथ वीपीएन इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हुई।
इसी सब के बाद रब्बानी ने नाबालिग लड़की के इंस्टा अकाउंट से मई 2024 में फोटो और वीडियो चोरी किए। फिर लड़की से चैट की और उसे उसकी न्यूड तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल किया। जब लड़की ने कहा कि वो स्टूडेंट और ऐसा न किया जाए तो रब्बानी ने उसे होटल में मिलने बुलाया।। इसके बाद उसे धमकी दी जाने लगी।
रब्बानी पर आरोप है कि वो करीब 10 लड़कियों के इंस्टा अकॉउंट से फोटो चोरी करके उन्हें मिलने बुला चुका है। उसके पास फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं जो उसने मेकर ऐप से बनाए थे। इसमे उसने अपना नाम राज सिंह बताया हुआ है। इसका प्रयोग वो लड़कियों के आगे खुद को आरजे बताने के लिए करता था और होटलों में इसी आईडी का इस्तेमाल करता था।