उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर अभियान के कारण कई अपराधियों के भीतर डर भर गया है। यही कारण है कि वह पकड़े जाने के भय से खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। रविवार (सितंबर 27, 2020) को प्रदेश के संभल जिले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वहाँ एक इनामी बदमाश ने गिड़गिड़ाते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान उसके गले में एक तख्ती भी थी।
इस तख्ती पर लिखा था, “मैंने गलत काम किया है। मुझे सम्भल पुलिस से डर लगता है। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूँ। मैं अपराधी हूँ और आत्मसमर्पण कर रहा हूँ। मुझे गोली मत मारो।”
Sambhal: A criminal carrying Rs 15,000 reward on his arrest surrendered at Nakhasa police station while wearing placard that read ‘I’m afraid of Sambhal police. I’m a criminal & I’m surrendering. Don’t shoot me’.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2020
Police say,”He’s in custody. Further action being taken.” (27.09) pic.twitter.com/GwgbOK7pDR
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि नईम नाम का यह अपराधी तख्ती लटकाए-लटकाए जब थाने पहुँचा तो एसएचओ के पैरों में गिरकर माफी माँगने लगा और कहने लगा, “मुझे गिरफ्तार कर लो, घर में मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं।”
UP, Dist Sambhal: A RS 15000 awarded Gangster falls on the legs of @Uppolice officer & says “Mujhe Goli toh nahi maroge Babu ji”🙏He hanged a hoarding in his neck, “I want to surrender”
— PiyushTweets (@PiyushTweets1) September 27, 2020
For the first time in decades UP gangster are in fear & public are felling relaxed#YogiRoxxx pic.twitter.com/du5SHhPDfn
इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में नईम को पुलिस अधिकारी के पाँव में गिर कर माफी माँगते देखा जा सकता है। वह बार बार हाथ जोड़ कर रोते हुए पूछता है, “मुझे गोली तो नहीं मारोगे बाबू जी।”
#Watch: A criminal, identified as Naeem, carrying a reward of Rs 15,000 on his arrest surrendered to the police in UP’s #Sambhal on Sunday with a confession placard saying “don’t shoot me” hanging around his neck. pic.twitter.com/65kwTdpEFr
— TOIWestUP (@TOIWestUP) September 27, 2020
मौजूदा जानकारी के अनुसार, यह पूरा वाकया संभल थाना क्षेत्र नखासा का है। नईम पर गोकशी से लेकर गैंगस्टर एक्ट में कई मामले दर्ज हैं। काफी समय से फरार होने के कारण पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस ने इस पर 15 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹15,000 के इनामी बदमाश ने आज दिनांक 27.09.2020 को थाना नखासा पर स्वयं चलकर गले में आत्मसमर्पण की तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किया।@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @KPGBJP pic.twitter.com/1hbiEiH4Wb
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) September 27, 2020
इसे पकड़ने के लिए इसके घर और रिश्तेदारों के यहाँ लगातार दबिश दी जा रही थी। हालाँकि, उस बीच यह बदमाश बार-बार बच कर निकल रहा था। मगर, कल अचानक यह तख्ती लटकाए-लटकाए नखासा में सरेंडर करने पहुँच गया।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹15,000 के इनामी बदमाश द्वारा थाना नखासा पर आत्मसमर्पण करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सम्भल @IPSYAMUNA1 द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @KPGBJP @UPGovt @PrashantK_IPS90 @adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/r9Jpll5Nre
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) September 27, 2020
बाद में थाना प्रभारी के कहने पर पुलिसकर्मियों ने उसे सहारा देकर उठाया और अंदर ले गए। पुलिसकर्मियों ने यह सब देखकर कहा कि बदमाशों पर बढ़ी सख्ती का ही नतीजा है कि अपराधी अब खुद सरेंडर करने आ रहे हैं।
बता दें कि संभल पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से इस आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए वीडियो जारी की है। इस वीडियो में अधिकारी बता रहे हैं कि संभल में काफी समय से गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ़ कार्रवाई चल रही थी। इसी के डर से नईम ने आत्मसमर्पण किया।