Wednesday, June 26, 2024
Homeदेश-समाजहिंदू लड़की पर धर्मांतरण और निकाह का दबाव बना रहा था राशिद खान, इनकार...

हिंदू लड़की पर धर्मांतरण और निकाह का दबाव बना रहा था राशिद खान, इनकार करने पर पीड़िता के पिता को फर्जी मामले में जेल भिजवाया

शिकायत में बताया गया है कि राशिद ने कुछ समय बाद एक अंजान लड़की को मोहरा बनाकर पीड़िता के पिता को 12 मई 2023 को रेप केस में जेल भिजवा दिया। अब राशिद लड़की के पिता की जेल से रिहाई की एवज में पीड़िता के धर्मान्तरण और अपने साथ निकाह की शर्त रख रहा है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राशिद खान नाम के एक युवक पर 28 वर्षीया हिन्दू लड़की को 9 साल तक परेशान करने और बाद में धर्मान्तरण का दबाव बनाने का आरोप लगा है। धर्म परिवर्तन न करने पर पीड़िता को परिवार सहित फर्जी केसों में फँसाने की धमकी दी गई। आरोपित राशिद इलाके का गैंगस्टर बताया जा रहा है। पीड़िता द्वारा शुक्रवार (30 जून 2023) को दर्ज करवाई गई FIR पर पुलिस ने राशिद को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गोरखपुर जिले कोतवाली क्षेत्र का है। यहाँ हुमायूँपुर मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक पीड़िता और राशिद साल 2014 में एक ही साथ एक कोचिंग में पढ़ते थे। पढ़ाई के दौरान राशिद लगातार पीड़िता से बात करने का प्रयास करता रहा। पीड़िता का कहना है कि उसने राशिद की नीयत भाँप कर उससे दूरी बनाए रखी। कुछ दिनों बाद राशिद ने कोचिंग से लड़की का नंबर लिया और मैसेज भेजने लगा।

शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने अपने घर में राशिद की करतूत बताई तो लड़की के परिजन आरोपित के घर उलाहना देने गए। इससे राशिद पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बीच में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन आरोपित की हरकतें ज्यों की त्यों जारी रहीं। मजबूरन लड़की ने अपना नंबर बंद कर दिया। इसके बाद राशिद पीड़िता के पिता को मैसेज करने लगा। इन संदेशों में अपनी बेटी को इस्लाम कबूल करवा कर शादी करवाने के लिए कहा जाता था। अपनी बात न मानने पर पीड़िता के घर वालों को फर्जी केस में फँसवा कर जेल भिजवाने की धमकी भी राशिद दिया करता था।

शिकायत में बताया गया है कि राशिद ने कुछ समय बाद एक अंजान लड़की को मोहरा बनाकर पीड़िता के पिता को 12 मई 2023 को रेप केस में जेल भिजवा दिया। अब राशिद लड़की के पिता की जेल से रिहाई की एवज में पीड़िता के धर्मान्तरण और अपने साथ निकाह की शर्त रख रहा है। लड़की का यह भी कहना है कि आरोपित द्वारा न सिर्फ उसका लगातार पीछा किया जा रहा है, बल्कि मोबाइल पर गंदे-गंदे मैसेज भेजे जा रहे हैं। वहीं आरोपित राशिद ने लड़की पर 2 लाख रुपए की रंगदारी माँगने और न देने पर खुद को केस में फँसाने का आरोप लगाया है।

राशिद पर IPC की धारा 354 (घ), 504, 506 सहित उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत कार्रवाई हुई है। पुलिस ने शनिवार (1 जुलाई 2023) को राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

राशिद का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। वह इलाके का गैंगस्टर है। 23 जनवरी 2019 में उसने गोरखपुर में अपने साथियों सहित अरविन्द सिंह और रमेश यादव नाम के युवकों की गोली मार कर हत्या की थी। जेल से छूटने के बाद राशिद ने 3 माह पहले अपने गवाह अमर चौधरी को घर में घुस कर धमकाया था, जिस पर उसके खिलाफ फिर FIR दर्ज हुई थी। गोरखपुर पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता को झूठे केस में फँसाने के आरोपों की जाँच करवाई जा रही है।

ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़िताने बताया कि जिस जेल में उनके पापा हैं, अब वहीं राशिद भी भेजा गया है। लिहाजा वो उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। राशिद के रंगदारी के आरोपों पर पीड़िता का कहना है कि उसके फोन का क्लोनिंग कर के फर्जी चैट बनाए गए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हमें कॉलेज में बुर्का-हिजाब पहनने दो, कुरान में लिखा है’: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठुकराई मुस्लिम छात्राओं की याचिका, कहा – शैक्षिक संस्थान के फैसले...

कुरान की आयतों का हवाला देकर छात्राएँ बॉम्बे हाईकोर्ट में गई थीं कि उन्हें कॉलेज परिसर में हिजाब पहनने दिया जाए। हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।

राहुल गाँधी के लिए हिंदू ‘चरमपंथी’, नरेंद्र मोदी की ईमानदारी के विरोधी भी कायल, जेट विमान से आता था मायावती का सैंडल: जूलियन असांजे...

विकिलीक्स के खुलासों में दावा किया गया था कि राहुल गाँधी हिन्दुओं में धार्मिकता को इस्लामी जिहाद से बड़ा खतरा मानते थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -