Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजBJP ने पार्टी से निकाला, अगले दिन सपा नेता की बेटी को लेकर चला...

BJP ने पार्टी से निकाला, अगले दिन सपा नेता की बेटी को लेकर चला गया: पुलिस कर रही तलाश, दावा- शादी का झाँसा देकर ले भागा

मामला हरदोई कोतवाली इलाके का है। 13 जनवरी को आशीष और सपा नेता की बेटी फरार हो गए। सपा नेता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि...

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भाजपा के एक कार्यकर्ता (अब निलंबित) आशीष शुक्ला और सपा नेता की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों घर छोड़कर भाग गए हैं। सपा नेता ने 47 साल के शादीशुदा आशीष शुक्ला पर बेटी को बहका कर भगाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए आशीष शुक्ला को पहले ही पार्टी से निकाल दिया है।

मामला हरदोई कोतवाली इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 13 जनवरी को आशीष और सपा नेता की बेटी फरार हो गए। सपा नेता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि भाजपा के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला उर्फ राजू ने उनकी 26 साल की बेटी को शादी का झाँसा दिया और बहला कर भगा ले गया। शिकायत में कहा गया है कि आशीष शुक्ला शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सपा नेता की बेटी और भाजपा नेता आशीष शुक्ला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। सपा नेता अपनी बेटी की शादी की तैयारियाँ कर रहे थे। इस बीच दोनों घर से भाग गए।

पुलिस को जानकारी दी गई है कि आशीष भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ साथ बीमा एजेंट का भी काम करता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आशीष के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

आशीष के भाजपा से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद हरदोई भाजपा अध्यक्ष सौरभ मिश्रा का भी बयान सामने आया है। सौरभ ने कहा है कि 12 जनवरी 2023 को ही पार्टी विरोधी आचरण के कारण आशीष को पार्टी से निकाल दिया गया था। सौरभ ने कहा है कि गलत काम करने वालों को कानून सजा देगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज विरोधी लोगों के साथ खड़ी नहीं हो सकती।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -