उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक मुर्गे की मौत का मामला थाने तक पहुँच गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में जहर देकर मुर्गे को मारे जाने की आशंका जताई गई है। साथ ही पोस्टमार्टम कराने की माँग की गई है। तहरीर देने वाले राजकुमार भारती 70 के दशक में महराजगंज के विधायक रहे दुक्खी प्रसाद के बेटे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना महाराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरा कल्याण गाँव की है। यही पर पूर्व विधायक दुक्खी प्रसाद का घर है। पूर्व विधायक के बेटे राजकुमार भारती का कहना है कि वो और उनका परिवार पक्षी प्रेमी हैं। उन्होंने अपने घर में तोता, कबूतर समेत चार मुर्गी औऱ मुर्गा पाल रखा है।
राजकुमार ने शिकायत में कहा है कि एक दिन वो किसी कार्य से परिवार समेत बाहर गए हुए थे। उनका बेटा स्कूल गया हुआ था। भारती ने कहा कि जब उनका बेटा स्कूल से वापस लौटा तो देखा कि आम के पेड़ के पास ही उनका मुर्गा तड़प रहा था। वह लड़खड़ा रहा था और जब विकास उसे घर के अंदर ले जाने लगा तो कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसने तुरंत अपने पिता को फोन कर इस बात की जानकारी दी।
पूर्व विधायक के बेटे को शक है कि किसी ने उसे जहर देकर मारा है। इसी बात को लेकर उन्होंने सुंदरिया थाने में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने मुर्गे का पोस्टमार्टम कराने की माँग की है। इस मामले में सिंदुरिया थाने के थाना प्रभारी एसएचओ ऋतुराज सुमन यादव ने कहा है कि उनको इस बाबत तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।