Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजआसिफ कुरैशी ने राहुल बन हिंदू युवती से बढ़ाई नजदीकी, रेप का वीडियो बना...

आसिफ कुरैशी ने राहुल बन हिंदू युवती से बढ़ाई नजदीकी, रेप का वीडियो बना करने लगा ब्लैकमेल: मुस्लिम नहीं बनने पर वायरल करने की देता था धमकी, केस दर्ज

लड़की का आरोप है कि जब उसने धर्मांतरण करने से इनकार कर दिया, तब आसिफ ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। उसके प्रताड़ना से तंग आकर आखिर में लड़की ने थाने पहुँचकर उसके खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप, हत्या की धमकी और धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आसिफ की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आसिफ कुरैशी नाम के एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर एक हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फँसा लिया। इस दौरान उसने लड़की से कई बार रेप किया और उसकी अश्लील तस्वीरें एवं वीडियो बना ली। बाद में उसने इन अश्लील वीडियो एवं तस्वीरों के जरिए लड़की पर धर्मांतरण करके इस्लाम अपनाने का दबाव डालने लगा। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामला मथुरा जिले के डीगगेट थाना क्षेत्र का है। यहाँ की रहने वाली एक युवती ने मंगलवार (30 जुलाई 2024) को थाने में तहरीर दी। उसने आरोप लगाया कि आसिफ कुरैशी उसकी दुकान पर आता था। इस दौरान वह बातचीत करने की कोशिश करता है। उसने अपना नाम राहुल बताया था। एक दिन बहाने से उसने लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया और उस पर कॉल करने लगा।

मथुरा के नाटूनगर थाना कोसी का रहने वाला राहुल बना आसिफ कुरैशी धीरे-धीरे युवती से प्यार करने का नाटक करने लगा। वह कहता था कि वह युवती से बहुत प्यार करता है। वह धमकी भी देता था, जिससे लड़की डरकर उसकी बातों में आ गई। परिजनों ने बेटी के साथ लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कहा कि आसिफ कुरैशी उनकी बेटी को इमोशनल ब्लैकमेल करता था।

आसिफ कुरैशी ने 2 मई 2024 को युवती को मिलने के लिए बुलाया और बहाने से उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। इस दौरान उसने लड़की के वीडियो और तस्वीरें भी छिप करके ले लीं। कुछ दिन बाद लड़की को पता चला कि राहुल का असली नाम आसिफ कुरैशी है। इसके बाद आसिफ उस पर धर्मांतरण करके मुस्लिम बनने का दबाव बनाने लगा।

लड़की का आरोप है कि जब उसने धर्मांतरण करने से इनकार कर दिया, तब आसिफ ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। उसके प्रताड़ना से तंग आकर आखिर में लड़की ने थाने पहुँचकर उसके खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप, हत्या की धमकी और धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आसिफ की तलाश शुरू कर दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -