Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजसाबिर अली के घर हुए धमाकों ने 4 की ली जान, 500 मीटर दूर...

साबिर अली के घर हुए धमाकों ने 4 की ली जान, 500 मीटर दूर तक गिरा मलबा: पुलिस ने खाली कराए 300 घर, मृतकों में 6 महीने का ओम भी

साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि घर में रखे आतिशबाजी की सामग्री स्टोर करके रखी हुईं थी। इसमें आग लगने के कारण विस्फोट हुए।

उत्तर प्रदेश के संभल में एक घर में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल हैं। धमाका पटाखा कारोबारी साबिर अली के घर हुआ। मृतकों में साबिर की बीवी गुड्डो (45), बेटी अनम (17), पड़ोसी पप्पू की बेटी सुमैय्या (15) और जसवंत का छह महीने का बेटा ओम शामिल है।

धमाका मंगलवार (13 जून 2023) को हुआ। यह इतना जोरदार था कि साबिर का मकान पूरी तरह ढह गया। मलबा 500 मीटर दूर तक जाकर गिरा। एहतियातन पुलिस को आसपास के करीब 300 घर खाली कराने पड़े। साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि घर में रखे आतिशबाजी की सामग्री स्टोर करके रखी हुईं थी। इसमें आग लगने के कारण विस्फोट हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला थाना क्षेत्र गुन्नौर का है। मंगलवार शाम लगभग 6 बजे साबिर के घर पर जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी थी कि उसकी गूँज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। धमाके की चपेट में सबसे पहले साबिर की पत्नी और बेटी आए। दोनों की मौत पर ही मौत हो गई। साबिर के पड़ोस में एक बच्ची की भी मौत हो गई। घटनास्थल से उठा मलबा 500 मीटर दूर जा कर गिरा। इसकी चपेट में आने से ओम नाम के एक बच्चे की मौत हो गई।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची। राहत और बचाव कार्य शुरू हुए। कुल 8 घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया गया। एहतियातन साबिर के आसपास के लगभग 300 घरों को खाली करवाया गया। आसपास रहने वालों से गैस सिलेंडर भी घरों से बाहर निकाल कर खुले में रखने की अपील की गई। धमाके में साबिर का घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। पड़ोसियों के घरों को भी काफी नुकसान पहुँचा है। चश्मदीदों ने धमाके के बाद धुएँ के गुबार देखने की भी बात कही है।

संभल जिले के पुलिस अधीक्षक ने साबिर अली की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ FIR दर्ज होने की जानकारी दी है। साबिर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पटाखों को आवासीय इलाकों में स्टोर कर रखा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -