युगवीर अर्जव उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहते हैं। कारोबार करने वाले युगवीर सोशल मीडिया में वीडियो भी डालते रहते हैं। लेकिन इस समय वे दहशत में हैं। उनकी नींद उड़ी हुई है। कथित तौर पर उन्हें ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी इस्लामी कट्टरपंथी दे रहे हैं। युगवीर इस स्थिति के लिए ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को जिम्मेदार बताते हैं।
उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ऑपइंडिया से बातचीत में युगवीर ने बताया कि उनके एक वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। इसके बाद से उन्हें धमकी मिल रही है। उनका हाल भी नूपुर शर्मा जैसा करने की कोशिश हो रही है। युगवीर ने पुलिस से की गई ऑनलाइन शिकायत की कॉपी हमसे साझा की है। इसमें भी मोहम्मद जुबैर के नाम का जिक्र है।
युगवीर ने बुधवार (19 अप्रैल 2023) को ऑपइंडिया को बताया कि करीब 2 महीने पहले उन्होंने एक वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया था। इसे फेसबुक पर अपलोड किया था। वीडियो में अधिकतर बातें इस्लामी किताबों के हवाले से कही गई थी। फिर भी कुछ लोगों को उससे दिक्कत हो गई। युगवीर के अनुसार लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया था। किसी की भी भावनाओं को तकलीफ पहुँचने पर दुःख भी प्रकट किया था।
लेकिन युगवीर की माने तो उस वीडियो को उत्तर प्रदेश में ‘गर्म माहौल’ देख गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। गर्म माहौल का मतलब पूछने पर उन्होंने अतीक अहमद की हत्या के बाद पैदा हुए तनाव को बताया। उन्होंने कहा कि उनके पुराने वीडियो को किसी ने एडिट कर उसमें कुछ आपत्तिजनक फोटो डाल दिए हैं और तनाव फैलाने की नीयत से उसे वायरल किया जा रहा है। युगवीर के अनुसार इसे वायरल करने के पीछे सबसे बड़ी भूमिका मोहम्मद जुबैर की है।
युगवीर आर्जव का कहना है कि जब से मोहम्मद जुबैर ने उनके एडिटेड वीडियो को रीट्वीट किया है, तबसे उनको देश-विदेश से लगातार मौत की धमकियाँ मिल रही है। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब तक के नंबरों से उन्हें कभी ‘सर तन से जुदा’ तो कभी ‘कुछ ही दिन बाकी हैं’ जैसे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। बकौल युगवीर कुछ लोगों ने पुलिस वाला बनकर फोन किया और धमकियाँ दी। कुछ ने वकील बन फोन किया और कहा कि तुम्हारे ऊपर FIR हो गई है। युगवीर ने बताया कि इसके कारण वे मानसिक तौर पर परेशान हैं। भयभीत हैं। वे पिछले 72 घंटों से सो नहीं पाए हैं।