उत्तराखंड में रविवार (2 अप्रैल 2023) को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ। वहाँ उत्तराखंड परिवहन निगम के बस ड्राइवर ने गुटखा खाने के चक्कर में स्टीयरिंग छोड़ दी और पूरी बस खाई में जा रही। घटना में दो माँ (40 वर्षीय सुधा)-बेटी (15 वर्षीय महक) की मौत हो गई जबकि अन्य यात्री घायल हो गए। बस में यूपी, हरियाणा, जयपुर, दिल्ली आदि शहरों के पर्यटक सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस खाई में बस गिरी वो 70 फीट गहरी थी। घायलों में 9 को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 29 का इलाज देहरादून के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। प्रारंभिक जाँच में हादसे के पीछे ड्राइवर रोबिन की गलती सामने आई है। पुलिस ने उसके खिलाफ वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
Uttarakhand | Many feared injured after a roadways bus lost control and fell off the gorge on Mussoorie-Dehradun route. Rescue operation underway. Police, fire service team & ambulance on the spot.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2023
More Details awaited. pic.twitter.com/LZWvg3riML
हिंदुस्तान की रिपोर्ट में, सर्कल ऑफिसर अनिल जोशी के हवाले से कहा गया कि रविवार को 11:45 बजे बस पिक्चर पैलेस से देहरादून के लिए रवाना हुई और शेरगढ़ी के पास बस लगभग 12 बजे पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी। बस के गिरते ही अचानक चीख-पुकार मच गई। लोग एक के ऊपर एक पड़े हुए थे। घटना की सूचना होने पर आईटीबीपी, फायर, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग घायलों को सड़क पर लाए गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देहरादून जा रहे ज्यादातर पर्यटकों ने ड्राइवर की लापरवाही को ही घटना के पीछे वजह बताया है। लोगों का कहना है कि रोबिन बहुत खतरनाक ढंग से बस चला रहा था। हर मोड़ पर गाड़ी गलत ढंग से मोड़ रहा था। यात्री उसे सही से गाड़ी चलाने को बोल रहे थे लेकिन वो किसी की नहीं सुन रहा था।
एक पर्यटक भूपेंद्र मलिक की मानें तो जिस समय घटना घटी उस समय भी ड्राइवर बस लापरवाही से चला रहा था। उसने तेज आवाज में म्यूजिक चलाया हुआ था और गुटका खाने के लिए स्टीयरिंग छोड़ चुका था। इसी बीच गाड़ी के आगे पत्थर आ गया और हादसा हुआ। चालक पर गाड़ी छोड़ भागने का भी आरोप लगा है जबकि परिचालक का कहना है कि वो घटना के समय टिकट बना रहा था इसलिए उसे अंदाजा नहीं है कि ये कैसे हुआ।
वहीं अस्पताल में भर्ती लोगों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दून के अस्पताल व मैक्स अस्पताल गए। उन्होंने घायलों के उचित उपचार के निर्देश डॉक्टरों को दिए। मंत्री ने बताया बस में 40 लोग सवार थे। दुर्घटना की जाँच के आदेश जारी किए गए हैं। सरकार की तरफ से तत्काल मुआवजे की राशि घायलों को दी जा रही है। जान गँवाने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएँगे।