पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल मे आए दिन हिंसा की खबरें सामने आती रहती हैं। यहाँ, मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार किया है रहा है। रविवार (9 अक्टूबर, 2022) को मोमिनपुर में मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। यहाँ हुई हिंसा को लेकर भाजपा ने राज्यपाल व गृह मंत्रालय से केंद्रीय बलों की तैनाती व राष्ट्रीय जाँच एजेंसी से घटना की जाँच कराने का आग्रह किया है।
इस बारे में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर बताया, “बंगाल भाजपा के विधायक दल ने माननीय राज्यपाल ला गणेशन को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उनसे मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बलों को तैनात करने, एक उच्च स्तरीय समिति बनाने, एनआईए जाँच आदि जैसे तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।”
The @BJP4Bengal Legislature Party has submitted the following Memorandum to Hon’ble Governor Shri La Ganesan Ji, requesting him to take urgent steps, such as deploying Central Forces, forming a High Level Committee, NIA investigation etc in the wake of Mominpur violence. pic.twitter.com/aU2rtMhggp
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) October 10, 2022
वहीं, सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा था, “इससे पहले कि बंगाल में कानून-व्यवस्था हाथ से बाहर हो जाए, मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल ला गणेसन जी को पत्र लिखकर मोमिनपुर हिंसा और एकबालपुर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ के मद्देनजर केंद्रीय बलों को तैनात करने का अनुरोध किया है।”
I have written to Hon’ble Union Home Minister Shri @AmitShah Ji & Hon’ble Governor Shri La Ganesan Ji requesting them to urgently deploy Central Forces in the wake of Mominpur violence & ransacking of Ekbalpur Police Station before the Law & Order situation of WB gets out of hand pic.twitter.com/yr3lB1MaJB
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) October 9, 2022
दरअसल, यह पूरी घटना मोमिनपुर इलाके की है। यहाँ ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिमों ने हिन्दुओं के घरों और दुकानों पर जबरदस्ती इस्लामी झंडे लगा दिए थे। इसके बाद, जब हिन्दुओं ने इन झंडों को निकालने की कोशिश की तो मुस्लिम भड़क गए। इसके बाद, सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर इन लोगों ने हिन्दुओं के घरों और दुकानों पर हमला कर दिया।
इस हमले में सिर्फ पत्थर या डंडे ही नहीं बल्कि पेट्रोल बम तक का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। इस घटना में, कई हिन्दुओं के घरों में आग लगी है। साथ ही, उनके वाहनों और दुकानों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल, इस पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही, बंगाल पुलिस 39 आरोपितों की गिरफ्तारी की बात भी कह रही है।