Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली में गहराया जल संकट, पानी के लिए टैंकरों पर चढ़े लोग: केजरीवाल सरकार...

दिल्ली में गहराया जल संकट, पानी के लिए टैंकरों पर चढ़े लोग: केजरीवाल सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ा

दिल्ली में जल संकट के कारण पैदा हुई विकट स्थिति में पानी के टैंकर के आसपास लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कोरोना महामारी के बावजूद लोगों को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते देखा गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पानी का संकट गहरा गया है। पानी के लिए लोगों को खासी मारामारी करनी पड़ रही है। इस बीच चाणक्यपुरी इलाके के विवेकानंद कैंप में पानी के लिए आए वाटर टैंकर पर चढ़कर स्थानीय लोगों को पानी निकालते देखा गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिलाओं का एक जत्था पानी रखने के बर्तनों के साथ फुटपाथ पर पानी के टैंकर का इंतजार कर रहा होता है। नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) का पानी का टैंकर जैसे ही विवेकानंद कैंप में दाखिल होता है तो अपनी सुरक्षा की परवाह किए बगैर कुछ लोग उस पर चढ़ जाते हैं। इसके बाद पानी भरने के लिए उसमें पाइप डाल देते हैं।

दिल्ली में जल संकट के कारण पैदा हुई विकट स्थिति में पानी के टैंकर के आसपास लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कोरोना महामारी के बावजूद लोगों को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते देखा गया।

पानी के लिए घंटों इंतजार

इस क्षेत्र में पानी के कथित संकट के कारण लोगों ने पानी के टैंकरों के इंतजार में लंबी लाइन लगा लिया। विवेकानंद कैम्प के बाद यही हाल चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में भी देखने को मिला। स्थानीय निवासियों को पानी के लिए 5-5 घंटे तक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बावजूद इसके इलाके की 15,000 की आबादी की प्यास बुझाने के लिए केवल 4-5 पानी के टैंकर ही आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाटर टैंकर दिन में दो बार आता है, लेकिन इसका कोई एक निश्चित समय नहीं होता है। ऐसे में उन्हें घंटों टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि अगर वो घर के अंदर रहेंगे तो उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि टैंकर कब आया। खास बात यह है कि 5 मिनट भी लेट होने का मतलब है कि उन्हें पानी नहीं मिलेगा। इससे बचने के लिए वे बाहर टैंकर आने तक इंतजार करते रहते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। इस बीच अब गहराते जल संकट को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है।

इससे पहले 5 जून 2021 को दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी थी कि इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गाँव, नरैना गाँव, नरैना विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, रमेश नगर, हरि नगर, कीर्ति नगर, एचएमपी कॉलोनी समेत इलाके और पंजाबी बाग को मेंटनेन्स के कार्यों के चलते पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ सकता है। इसीलिए लोगों से पानी बचाने के लिए कहा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -