राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पानी का संकट गहरा गया है। पानी के लिए लोगों को खासी मारामारी करनी पड़ रही है। इस बीच चाणक्यपुरी इलाके के विवेकानंद कैंप में पानी के लिए आए वाटर टैंकर पर चढ़कर स्थानीय लोगों को पानी निकालते देखा गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिलाओं का एक जत्था पानी रखने के बर्तनों के साथ फुटपाथ पर पानी के टैंकर का इंतजार कर रहा होता है। नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) का पानी का टैंकर जैसे ही विवेकानंद कैंप में दाखिल होता है तो अपनी सुरक्षा की परवाह किए बगैर कुछ लोग उस पर चढ़ जाते हैं। इसके बाद पानी भरने के लिए उसमें पाइप डाल देते हैं।
#WATCH | Some locals climb on the water tanker while others mill around as they wait for their turn to get water at Vivekanand Camp in the Chanakyapuri area of Delhi. pic.twitter.com/Mx6U59Q0CL
— ANI (@ANI) June 13, 2021
दिल्ली में जल संकट के कारण पैदा हुई विकट स्थिति में पानी के टैंकर के आसपास लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कोरोना महामारी के बावजूद लोगों को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते देखा गया।
“Sometimes we don’t get to know about the arrival of water tanker by New Delhi Municipal Council (NDMC) as we stay inside. So we wait here on the road. Even a 5-minute delay can make us go home empty-handed” says Sheela, a resident of Vivekanand Camp in Chanakyapuri, Delhi. pic.twitter.com/mSZcY5481r
— ANI (@ANI) June 13, 2021
पानी के लिए घंटों इंतजार
इस क्षेत्र में पानी के कथित संकट के कारण लोगों ने पानी के टैंकरों के इंतजार में लंबी लाइन लगा लिया। विवेकानंद कैम्प के बाद यही हाल चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में भी देखने को मिला। स्थानीय निवासियों को पानी के लिए 5-5 घंटे तक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बावजूद इसके इलाके की 15,000 की आबादी की प्यास बुझाने के लिए केवल 4-5 पानी के टैंकर ही आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाटर टैंकर दिन में दो बार आता है, लेकिन इसका कोई एक निश्चित समय नहीं होता है। ऐसे में उन्हें घंटों टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि अगर वो घर के अंदर रहेंगे तो उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि टैंकर कब आया। खास बात यह है कि 5 मिनट भी लेट होने का मतलब है कि उन्हें पानी नहीं मिलेगा। इससे बचने के लिए वे बाहर टैंकर आने तक इंतजार करते रहते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। इस बीच अब गहराते जल संकट को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है।
इससे पहले 5 जून 2021 को दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी थी कि इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गाँव, नरैना गाँव, नरैना विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, रमेश नगर, हरि नगर, कीर्ति नगर, एचएमपी कॉलोनी समेत इलाके और पंजाबी बाग को मेंटनेन्स के कार्यों के चलते पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ सकता है। इसीलिए लोगों से पानी बचाने के लिए कहा गया था।