कोलकाता की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार (2 जनवरी, 2021) को एंटली पुलिस थाना क्षेत्र से कई बम बरामद किए है। बीडीएस, डीडी के सख्त मार्गदर्शन में बमों को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
West Bengal: In a joint operation, Special Task Force (STF) along with Kolkata Police recovered several bombs from a premises under Entally Police Station limits. An investigation is underway. pic.twitter.com/RVCKnnn2gm
— ANI (@ANI) January 2, 2021
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत एंटली पुलिस थाने क्षेत्र से कई बम बरामद किए। मामले में जाँच जारी है।” मिली जानकारी के अनुसार, मिलिट्री इंटेलिजेंस की कोलकाता यूनिट ने कोलकाता पुलिस के साथ इस मामले की जानकारी साझा की थी।
फोर्ट विलियम से सैन्य खुफिया विभाग के दो अधिकारियों ने शनिवार को लगभग 1.45 बजे पुलिस स्टेशन पहुँच कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से जानकारी साझा करते हुए मामले में उनकी सहायता माँगी थी। जिसके तहत आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
STF के साथ पुलिस ने सर सैयद अहमद रोड 2/1 बी में एक निर्माणाधीन इमारत पर छापा मारते हुए बमों को बरामद किया। 22 क्रूड टाइप के बम दो बक्सों में मिले है। जो एक कमरे के प्रवेश द्वार के ठीक ऊपर एक मचान पर रखे हुए थे। बता दें यह बिल्डिंग पहले से ही खुफिया एजेंसियों की रडार पर था। संयुक्त ऑपरेशन के तहत पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।