पश्चिम बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी में भीषण रेल हादसा हुआ है। यहाँ सोमवार (17 जून, 2024) रंगपानी स्टेशन के समीप खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक मालगाड़ी पीछे से टकरा गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत और 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। मालगाड़ी के लोको पायलट और एक्सप्रेस के गार्ड की मौत भी इस हादसे में हो गई। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम चल रहा है। हादसा का प्रारम्भिक कारण सिग्नल का अनदेखा किया जाना बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा सुबह 9 बजे हुआ जब सियालदह से अगरतला जाने वाले कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) रंगापानी स्टेशन के नजदीक खड़ी थी। इसी दौरान इसमें पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इसके कारण एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और भारी रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
🚨A goods train has collided with #KanchanjungaExpress at Rangapani station in North #Bengal.
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 17, 2024
According to Railway officials, the container train overshot the signal and hit the rear portion of the passenger train. NDRF, the divisional team, and 15 ambulances have reached the… pic.twitter.com/VNlmUSsT5Z
हादसे के बाद एक डिब्बा मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर राहत बचाव टीमें रवाना की गईं। हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के इंजन में बैठे लोको पायलट की मौके पर ही दब कर मृत्यु हो गई। लोको पायलट के साथ एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी मौत हो गई।
हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत और 60 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के बाद राहत बचाव की जानकारी दी है और खुद घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं।
रेल मंत्री ने लिखा, “NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं।” उन्होंने इस घटना में मुआवजे का भी ऐलान किया है। हादसे में मरने वालों के आश्रितों को ₹10 लाख, गंभीर घायलों को ₹2.5 लाख जबकि कम घायलों को ₹50,000 का मुआवजा दिया जाएगा।
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने भी इस मामले में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि प्रारम्भिक जाँच में मानव भूल का मामला सामने आया है। इस बात की संभावना है कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल को अनदेखा कर दिया और इससे दोनों ट्रेनों की भिडंत हो गई। उन्होंने कहा कि आगे जाँच के बाद ही पूरी बात सामने आएगी।
West Bengal train accident | "8 deaths, 25 injured in this accident. Prima facie suggests human error as the cause. The first indications suggest that this is a case of signal disregard. Kavach needs to proliferated, planned for West Bengal," says Jaya Varma Sinha, Chairman & CEO… pic.twitter.com/uUnP92wErs
— ANI (@ANI) June 17, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की कामना करती हूँ।”
The news of the loss of lives due to a train accident in Darjeeling, West Bengal is deeply distressing. My thoughts and prayers are with the bereaved families. I pray for the speedy recovery of the injured and success of relief and rescue operations.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। अधिकारियों से बात करके स्थिति का जायजा लिया है। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं।”
इस रेल दुर्घटना में घायल और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के मूल कारण की बात के लिए अब रेलवे जाँच करेगा।