पश्चिम बंगाल से हिंसा की नई घटना सामने आई है। हुगली जिले के रिसड़ा रेलवे स्टेशन को 3 अप्रैल 2023 को निशाना बनाया गया। पत्थरबाजी की घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा। कई घंटे तक लोकल और मेल एक्सप्रेस की सेवा बाधित रही। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एक बयान में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मिरोन ने बताया है, “रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना हुई। आम लोगों की सुरक्षा के लिए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।”
रिपोर्टों के अनुसार दंगाइयों ने चार ट्रेनों पर हमला किया। हमले के दौरान रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार को निशाना बनाया गया। इसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक सेवाएँ ठप रहीं।
West Bengal | An incident of stone pelting occurred at Rishra Railway Station. For the security of common people, all local and mail express train services have been suspended on Howrah-Bardhaman Main Line: CPRO Eastern Railway Kaushik Miron
— ANI (@ANI) April 3, 2023
स्थिति पर काबू पाने की कोशिश के दौरान आरएएफ और पुलिस के जवानों पर भी दंगाइयों ने हमला किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्हें आँसू गैस के गोले दागने पड़े। रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ताजा हिंसा के वीडियो ट्वीट किए हैं। उनका आरोप है कि इस दौरान बमबाजी भी हुई है। सुवेंदु के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के हस्तक्षेप के बाद ट्रेन चलाई जा सकी है। अधिकारी का आरोप है कि एक तरफ रिसड़ा जल रहा है और दूसरी तरफ पूरे पश्चिम बंगाल का प्रशासन दीघा में छुट्टियाँ मना रहा है।
Why incidents of bombing & arson today? Nobody took out any Procession today.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 3, 2023
The State Govt claimed “Alls Well”.
This Govt has totally failed in maintaining Law & Order. Deployment of Central Armed Police Forces is the only solution to protect the peace loving people of WB. pic.twitter.com/nPyRbJP1hr
अधिकारी ने पूछा है कि जब राज्य सरकार सब कुछ सही बता रही है तो बमबाजी की नई घटना कैसे हुई। उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त बताते हुए राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती को अंतिम विकल्प बताया है।
गौरतलब है कि रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी। खास तौर पर हुगली और हावड़ा काफी प्रभावित हुए थे। पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उनके आदेश पर हिंसा से पीड़ित हिन्दुओं का ही पुलिस दमन कर रही है।
पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है। हालांकि इस विधानसभा चुनाव के दौरान मुसलमानों के साथ-साथ बंगाल के हिंदुओं ने भी वोट दिया था लेकिन उन्हें (ममता बनर्जी) सिर्फ मुसलमानों को ही देखना है।
— BJP (@BJP4India) April 3, 2023
– श्रीमती @me_locket
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/QdgyHjKaZS pic.twitter.com/Jr8bQqqewW
हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी को वोट हिन्दुओं ने भी दिया था, लेकिन वो सिर्फ मुस्लिमों की चिंता कर रहीं हैं।