Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजबिहार में अब बालू माफिया और उसके गुर्गों ने महिला इंस्पेक्टर को घसीट-घसीट कर...

बिहार में अब बालू माफिया और उसके गुर्गों ने महिला इंस्पेक्टर को घसीट-घसीट कर पीटा, खनन टीम पर बरसाए ईंट-पत्थर: 150 ट्रक भी छुड़ा ले गए

घटना की जानकारी जैसे ही पटना वेस्ट के सिटी एसपी राजेश कुमार को मिली, वो कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे। बिहटा में हुई इस घटना के संबंध में 3 FIR दर्ज की गई है।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 160 आपराधिक मामलों वाले गुंडा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने में लगे हुए हैं। लेकिन, खुद बिहार में अपराध चरम पर है। अब ताज़ा घटना राजधानी पटना से ही सामने आई है। बालू माफिया और उसके गुर्गों ने एक महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इंस्पेक्टर मिन्नतें करती रहीं। माइनिंग टीम के सदस्यों को भी पीटा गया।

इस मामले में महिला माइनिंग इंस्पेक्टर सहित टीम के कई सदस्य भी घायल हुए हैं। जब माफिया और उसके गुर्गों ने खदेड़ना शुरू किया तो किसी तरह टीम के सदस्य वहाँ से भागने में सफल रहे, लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। ये टीम बालू ओवरलोडिंग की जाँच करने के लिए गई थी। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों को पत्थरबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है। बदमाशों ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को घसीटते हुए पीटा। उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंजुमन इस्लामिया में आयोजित इफ्तार पार्टी में भाग लिया और हाथ फैला कर नमाज के मूड में दिखे।

घटना की जानकारी जैसे ही पटना वेस्ट के सिटी एसपी राजेश कुमार को मिली, वो कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे। बिहटा में हुई इस घटना के संबंध में 3 FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने 44 लोगों की गिरफ़्तारी की जानकारी दी है। कई अन्य को दबोचने के लिए छापेमारी जारी है। ईंट-पत्थर से भी हमला किया गया। ये घटना परेव गाँव की है। जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर जाँच के लिए आई थीं। इससे पहले 150 ओवरलोडिंग वाले ट्रकों को पकड़ा गया था।

लेकिन, बालू माफिया और उसके गुर्गों ने सारे ट्रकों को छुड़ा लिया। ये घटना सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को दोपहर 2 बजे सामने आई। पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तारी हो रही है और मामले में कार्रवाई की जा रही है। SSP ने बताया कि टीम भेजी गई है। फरवरी 2023 में छपरा में बालू माफिया ने पूरी खनन टीम को ज़िंदा जलाने की कोशिश की थी और पेट्रोल छिड़क दिया था। सितंबर 2022 में बालू माफिया के बीच हुई गोलीबारी में 5 लोग मारे भी गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -