Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजआए थे पहलवानों का समर्थन करने, आपस में झगड़ बैठे खाप नेता: किसानों के...

आए थे पहलवानों का समर्थन करने, आपस में झगड़ बैठे खाप नेता: किसानों के मुद्दे को लेकर हुआ बवाल – अब 7 सदस्यीय कमिटी लेगी फैसला

खाप नेताओं के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खाप नेताओं के मंच के सामने आकर माइक में बोल रहे एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वहीं, कुछ अन्य नेता गुस्से में एक दूसरे पर चिल्लाते दिखाई दिए। वीडियो के आखिर में खाप नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की भी देखी जा सकती है।

पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra, Haryana) में खाप पंचायत (Khap Panchayat) का आयोजन किया गया। इस दौरान खाप नेताओं के बीच आपस में ही भिड़ंत हो गई। वहाँ मौजूद लोगों ने आपस में लड़ रहे खाप नेताओं को काफी देर तक शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद मामला शांत हुआ।

दरअसल, पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न समेत कई तरह के आरोप लगाए हैं। साथ ही पहलवान भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। इन पहलवानों के समर्थन में जाट समाज के खाप नेताओं ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने का ऐलान किया था। इसके बाद खाप नेता शुक्रवार (2 जून 2023) को कुरुक्षेत्र पहुँचे।

चूँकि, खाप पंचायत पहलवानों के समर्थन में बुलाई गई थी, ऐसे में वहाँ सिर्फ पहलवानों की ही बात हो रही थी। ऐसे में वहाँ मौजूद कुछ खाप नेताओं ने पहलवानों के अलावा किसानों का भी मुद्दा उठाने की कोशिश की। खाप नेताओं का कहना था कि पहलवानों की बात तो हो ही रही है, किसानों के कुछ मुद्दे और उनकी माँगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। इस मुद्दे को लेकर खाप नेता दो गुटों में बँट गए। फिर शुरुआती बहस के बाद मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुँच गया।

खाप नेताओं के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खाप नेताओं के मंच के सामने आकर माइक में बोल रहे एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वहीं, कुछ अन्य नेता गुस्से में एक दूसरे पर चिल्लाते दिखाई दिए। वीडियो के आखिर में खाप नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की भी देखी जा सकती है।

जाट धर्मशाला में पहुँचे किसान नेता राकेश टिकैत इस मुद्दे को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाया जाएगा। बता दें कि इस खाप पंचायत में हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खाप नेता तथा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शामिल हुए। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार की नजर खाप पंचायत के फैसलों पर है।

राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई खाप पंचायत में फैसला लिया गया था कि कुरुक्षेत्र में होने वाली खाप पंचायत में फैसला होगा। इसलिए हर हाल में यहाँ से फैसला लेकर ही उठेंगे। वहीं, इस दौरान राकेश टिकैत समेत 7 सदस्यों की एक कमिटी का भी ऐलान किया गया। यही कमेटी पहलवानों के मुद्दे पर आगे के फैसले लेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भगवा लव ट्रैप’ का प्रोपेगेंडा रचने वाले मौलाना नोमानी की खिदमत में शौहर संग पहुँची स्वरा भास्कर: लड़कियों के स्कूल जाने को बता चुका...

भाजपा को वोट देने वालों का हुक्का-पानी बंद करने की अपील करने वाले सज्जाद नोमानी से स्वरा भास्कर और उनके शौहर ने मुलाकात की।

कार्तिक पूजा कर रहे थे हिंदू, ‘ईशनिंदा’ का आरोप लगा इस्लामी कट्टरपंथियों ने बोला धावा: बंगाल में पत्थरबाजी-आगजनी, BJP ने साझा किया हिंसा का...

मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार (16 नवंबर 2024) की शाम को उग्र इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों पर हमला कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -