उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने अंजलि आर्य के गायब होने की गुत्थी सुलझाते हुए उसके प्रेमी यामीन को गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद यामीन अहमद ने शादी का दबाव बानने पर अंजलि की गला रेतकर हत्या कर दी थी। युवती के गायब होने के 24 दिन बाद उसका सड़ा-गला शव भी बरामद कर लिया है।
नैनीताल के लालकुआं थाना अंतर्गत मोटाहल्दू के खड़कपुर गाँव की रहने वाली अंजलि आर्य 3 अगस्त को कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन लौटकर घर नहीं आई। परिजनों से उसे बहुत खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में परिजनों को पता चला कि वह अपने साथ गहने भी लेकर गई। इसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की जाँच कर रही पुलिस ने अंजलि के मोबाइल नंबर की CDR खंगाली शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि वह एक नंबर पर लगातार बात कर रही थी। पुलिस ने जब तहकीकात की तो यह नंबर ग्राम बरा निवासी यामीन अहमद का निकला।
पुलिस ने यामीन अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी। पिकअप चालक यामीन पूछताछ से टूट गया और उसने 18 साल की अंजलि से अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार करते हुए उसकी हत्या करने की बता कबूल की।
यामीन की निशानदेही पर पुलिस ने शक्तिफार्म रोड पर वन विभाग की चौकी से कुछ दूर आगे घने जंगल से अंजलि का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया। हत्या के 24 दिन बीत जाने के बाद शव बुरी तरह सड़-गल गया था। उसे कीड़ों ने खा लिया था। उसमें सिर्फ कंकाल ही बचा था।
पूछताछ में यामीन ने पुलिस को बताया कि अंजलि से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया साइट पर हुई थी। वहाँ बातचीत करते-करते दोनों के बीच करीबी बढ़ गई। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि प्रेम की कहानी यामीन के एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी और वह धीरे-धीरे अंजलि को अपने झाँसे में ले लिया।
धीरे-धीरे दोनों फोन पर घंटों बात करने लगे और मिलने लगे। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। बाद में अंजलि यामीन पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन यामीन उसे टालता रहा। अंजलि के दबाव को देखकर यामीन ने उसे ठिकाने की प्लानिंग कर ली।
पूछताछ में यामीन ने बताया कि तीन अगस्त को अंजलि किच्छा आकर उसे कॉल किया। वहाँ दोनों मिले। इसके बाद अंजलि ने उस पर शादी का एक फिर दबाव बनाया। इस बार यामीन ने अपने एक साथी सचिन सक्सेना को बुला लिया। यामीन दोनों को बाइक पर बैठाकर सुनसान जंगल में ले गया।
जंगल में पहुँचकर यामीन ने चाकू निकालकर अंजलि का गला रेत दिया। अंजलि वहीं मर गई। वहाँ से निकलकर दोनों अपने घर चले गए। हालाँकि, सचिन ने भी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी। बाद में यामीन की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और अंजलि का पर्स बरामद कर लिया है।