आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस और दिल्ली पुलिस के बीच कहासुनी की वीडियो सामने आई है। इस वी़डियो में पुलिसकर्मियों ने अनस को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए रोका तो अनस गलती मानने की बजाय अपने अब्बू को फोन मिलाने लगा।
सुन सकते हैं कि अनस अपने अब्बू को बताता है कि पुलिसवालों ने उसकी बाइक रोक ली है क्योंकि उसके ऊपर आम आदमी पार्टी का झंडा लगा है। वहीं पुलिसकर्मी कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि उन्होंने झंडा देखकर गाड़ी नहीं रोकी है और उन्हें ‘विधायक का बेटा हूँ’ वाली धमकी न दी जाए।
Amanatullah Khan's son Anas Khan with Delhi Police. How arrogant he is!! All because of his Father. pic.twitter.com/ba4Bem7d2e
— Gems of Politics (@GemsOf_Politics) January 24, 2025
आरोप है कि अनस रॉन्ग साइड बाइक चला रहा था। पुलिसवालों ने उसे रोककर जब लाइसेंस और आरसी माँगा तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया। उलटा पुलिस को चुप कराने लगा। उसने कहा कि उसे इन सबकी जरूरत नहीं है, वो इलाके के विधायक का बेटा है। इसके बाद उसने एसएचओ की बात अमानतुल्लाह खान से भी करवाई और फिर बाइक छोड़कर चला आया।
अब पुलिस ने बिन बेलमेट, लाइसेंस आरसी के गाड़ी चलाने के साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला भी दर्ज कर लिया है। वहीं बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। इससे पहले बता दें कि अनस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगा था। उस समय अनस की मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।