Monday, June 16, 2025

धर्मांतरण कर बना ईसाई, हनुमान मंदिर पर चला दी JCB: गुस्साए हिन्दुओं ने तोड़ा क्रॉस का निशान, छत्तीसगढ़ का मामला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया है। इस मंदिर को तोड़ने का आरोप भाठनपाली गाँव निवासी निर्मल सारथी पर लगा है। बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही उसने मंदिर पर जेसीबी चला दिया।

दरअसल, निर्मल सारथी के घर के सामने हनुमान मंदिर बनाया जा रहा था। सरपंच जसकेत झरिया ने बताया कि कुछ समय पहले ब्रेनवॉश के बाद निर्मल ने ईसाई धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन के बाद वह मंदिर को हटाने की माँग करने लगा। पहले भी वह फावड़ा लेकर मंदिर में तोड़फोड़ करने पहुँचा था।

गुरुवार (29 मई 2025) को निर्मल ने मंदिर पर जेसीबी चला दिया। मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुँचे और हंगामा किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मंदिर के सामने बने चर्च के क्रॉस को तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।