Sunday, July 13, 2025

छत्तीसगढ़ शराब स्कैम में ED ने जब्त किया कॉन्ग्रेस भवन, कवासी लखमा की संपत्तियाँ भी कुर्क: भूपेश बघेल की सरकार में हुआ था ₹2161 करोड़ का घोटाला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के कथित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जाँच में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का रायपुर स्थित मकान, सुकमा में स्थित कॉन्ग्रेस भवन और उसके बेटे हरीश कवासी का सुकमा स्थित घर भी जब्त कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाँच एजेंसी ने शराब घोटाले के मामले में कुल 6.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुआ था। कवासी लखमा और उसका बेटा हरीश इस मामले में जेल में हैं। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े अवैध लेनदेन के सबूतों के आधार पर की गई है।

दूसरी ओर, कॉन्ग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कॉन्ग्रेस को बदनाम करने की साजिश है। यह मामला छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा रहा है और आने वाले दिनों में इस पर और विवाद बढ़ सकता है।