Saturday, June 14, 2025

बकरीद पर सरेआम काटी गई गाय… त्रिपुरा पुलिस ने 4 को दबोचा: अवशेष मिट्टी में दफनाए, तनाव देख इलाके में सुरक्षा बल तैनात

त्रिपुरा के गोमती जिले में शनिवार (7 जून 2025) को बकरीद के मौके पर पुलिस ने सार्वजनिक रुप से गाय काटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामला उदयपुर उपखंड के चनबन इलाके का है। सूचना मिलने के बाद त्रिपुरा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पशु बलि से संबंधित नियमों के उल्लंघन की पुष्टि की और कहा कि आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का जाएगी। वहीं प्रशासनिक आदेश के बाद गाय के अवशेषों को जमीन में दबा दिया गया।

क्षेत्र में तनाव बढता देख पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया, ताकि खुले में गौहत्या न हो यह सुनिश्चित किया जा सके।

देखा जाए तो ये मामले नए नहीं हैं। ईद या बकरीद के मौके पर सार्वजनिक रुप से जीव हत्या करने की ऐसी घटनाओं की खबरें पहले भी देखने को मिली हैं। केरल से 2018 में मामला आया था जब खुले में गोवंश को काटा गया था।