Monday, March 10, 2025

असम से घुसपैठ, कोलकाता में फर्जी आधार: बांग्लादेशियों को भारत में घुसाने वाला मोहम्मद हाशिम गिरफ्तार, भुवनेश्वर से 10 घुसपैठिए भी पुलिस ने दबोचे

भुवनेश्वर में अपराध शाखा एसटीएफ ने 10 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा, जो बिना वीजा-पासपोर्ट के भारत में घुसे थे। इनमें छह पुरुष, तीन महिलाएँ और एक नाबालिग शामिल हैं। इन्हें भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर डेब्रीगढ़-चेन्नई एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया, जब ये बेंगलुरु जा रहे थे। पकड़े गए लोगों में बेंगलुरु का एजेंट मोहम्मद हाशिम, बांग्लादेश के सोजिब खान, आलम शेख, मोहम्मद अजीम, दिल्लार शेख, सोहातुलुक डार, कर्मा बेगम, मोनिरा बेगम, सहाना बेगम और एक नाबालिग हैं।

पूछताछ में पता चला कि इन्होंने 5 मार्च को असम सीमा के डुबुरी से घुसपैठ की। 6 मार्च को गुवाहाटी से ट्रेन पकड़ी। हाशिम ने फर्जी आधार कार्ड बनवाए, जो कोलकाता में तैयार हुए। इनके पास भारतीय और बांग्लादेशी मुद्रा भी मिली। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया, बाकी झारपड़ा जेल गए।

हाशिम 6 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहा था और बांग्लादेश से लोगों को लाता था। एसटीएफ के एसपी रवींद्रनाथ सतपथी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापा मारा गया। हाशिम से रिमांड पर पूछताछ होगी। इस घटना ने सीमा सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। सुरक्षा एजेंसियाँ अब ऐसे अन्य एजेंटों को भी ट्रैक कर रही हैं।