Thursday, January 16, 2025

2 कॉन्ग्रेस नेताओं की हत्या, वामपंथी विधायक (पूर्व) समेत 14 लोगों को जेल की सजा: 10 को मिला है आजीवन कारावास

कोच्चि की सीबीआई कोर्ट ने कॉन्ग्रेस के 2 युवा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में CPI-M के पूर्व विधायक सहित चार लोगों को 5 साल की सश्रम कारावास और सीपीएम के 10 कार्यकर्ताओं को दोहरे उम्रकैद की सजा दी है। दरअसल, कॉन्ग्रेस नेता कृपेश और सरतलाल की अक्टूबर 2019 में केरल के कासरगोड जिले के पेरिया में हत्या कर दी गई थी। CPI-M के पूर्व विधायक केवी कुन्हीरमन ने कातिलों की मदद की थी।

सीपीआई (एम) पेरिया स्थानीय समिति के सदस्य ए पीतांबरन के नेतृत्व में 8 लोगों की एक टीम ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस कांड से जुड़े 24 आरोपितों में से सीबीआई की अदालत ने 14 को दोषी ठहराया था, जबकि 10 को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। इस मामले में पहले केरल पुलिस जाँच कर रही थी, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश पर इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था।