केरल की वामपंथी सरकार ने बजट में कई तरह के टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया है। वामपंथी सरकार ने पुराने वाहनों पर टैक्स 50% तक बढ़ा दिया है। केरल में कोर्ट की फीस भी बढ़ा दी है। इसके अलावा केरल में जमीन पर लगने वाला टैक्स भी 50% बढ़ा दिया गया है।
शुक्रवार (7 फरवरी 2025) को केरल के वित्त मंत्री KN बालगोपाल ने 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में वामपंथी सरकार का फोकस पूरी तरह से जनता पर टैक्स बढ़ाने को लेकर रहा। गाड़ी और जमीन पर टैक्स बढ़ा कर सरकार लगभग ₹180 करोड़ अपने खजाने में भरना चाहती है। उसने मोटरसाइकिलों पर भी टैक्स 50% बढ़ा दिया है।
आर्थिक संकट में फंसे केरल की सरकार ने जहाँ एक ओर जनता पर बढे टैक्स का बोझ लाद दिया है तो वहीं उसने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए ₹104 करोड़ दे दिए हैं। केरल से पहले कर्नाटक भी रेवड़ी बाँटने के चक्कर में कॉन्ग्रेस कई मदों पर टैक्स बढ़ा चुकी है।