राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस ने शकूर खान नाम के सरकारी कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। शकूर खान वर्तमान समय में जैसलमेर के रोजगार कार्यालय में तैनात था।
शकूर खान कॉन्ग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का निजी सहायक रह चुका है और दोनों एक ही गाँव के हैं। सालेह मोहम्मद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री था।
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने शकूर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। खुफिया एजेंसियों को शकूर खान के पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी से संपर्क और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। पूछताछ में पता चला कि शकूर 6-7 बार बिना बताए पाकिस्तान जा चुका है। उसके मोबाइल में कई अज्ञात पाकिस्तानी नंबर मिले, जिनका वह जवाब नहीं दे सका।
समस्या की बात ये है कि शकूर खान पोखरण इलाके का रहने वाला है, जो जैसलमेर जैसे संवेदनशील सीमाई जिले में है। शकूर खान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैसलमेर जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में तैनात था। जाँच में उसके डिवाइस से डिलीट की गई सामग्री और दो बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई है। खुफिया टीमें उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रख रही थीं।