Wednesday, March 19, 2025

वकील विष्णु शंकर जैन को हत्या की धमकी, इनकी याचिका पर ही हुआ है संभल की जामा मस्जिद का सर्वे

संभल की विवादित जामा मस्जिद में सर्वे के लिए याचिका लगाने वाले हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताया है। विष्णु शंकर जैन को ‘इलाज करने’ की धमकी दी है।

धमकी देने वाले ने कहा कि जज को विष्णु शंकर जैन खुदा समझें, वह नहीं समझ सकते हैं। जैन ने लाइव टीवी पर बताया है कि लगातार उन्हें हत्या की धमकी भी मिल रही है। हालाँकि, विष्णु शंकर जैन ने कहा कि वह एक वकील हैं और डरते नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह अपना काम करते रहेंगे, जिसको जो करना है कर ले।

गौरतलब है कि 19 नवम्बर, 2024 को संभल की जामा मस्जिद में सर्वे हुआ था। इसके बाद 23 नवम्बर को दोबारा सर्वे हुआ। इस सर्वे के दौरान ही मुस्लिम भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले के दौरान विष्णु शंकर जैन सुरक्षित रहे।