Monday, November 18, 2024
HomeराजनीतिBJD सांसद ने मीडिया को दी खुली धमकी, कहा- वही हस्र करूँगा जो अभिजीत...

BJD सांसद ने मीडिया को दी खुली धमकी, कहा- वही हस्र करूँगा जो अभिजीत अय्यर मित्रा का हुआ था

अनुभव मोहंती ने लिखा कि उनसे भिड़ने का क्या अंजाम होता है, ये जानने के लिए वो लोग अपने उस मित्र से बात करें, जो कोणार्क मंदिर गए थे। बता दें कि उनका इशारा पत्रकार और विश्लेषक अभिजीत अय्यर मित्रा की ओर था, जिन्हें ओडिशा में काफी दिनों तक जेल मे बंद कर कर रखा गया था।

नवीन पटनायक के बीजू जनता दल (BJD) के सांसद अनुभव मोहंती ने प्रेस रिलीज जारी कर एक मीडिया संस्थान और पत्रकारों को धमकाया है। सांसद मोहंती ने धमकी देते हुए कहा कि वो इन पत्रकारों का वही हस्र कर देंगे, जो अभिजीत अय्यर मित्रा का किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘ओडिशा टेलीविजन नेटवर्क (OTN)’ हर वो गलत चीजें कर रहा है, जो मीडिया को नहीं करनी चाहिए।

BJD सांसद ने कहा कि डिजिटल माध्यमों के उद्भव के बाद फेक न्यूज़ फैलाना आसान हो गया है। उन्होंने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि वो पक्षपात न करे और ठीक तरीके से काम करे। अनुभव मोहंती ने दावा किया कि OTV ने काफी पहले ही पत्रकारिता के सारे मूल्यों को त्याग दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अब ये चैनल भाजपा नेता विजयंत पांडा के हाथों की कठपुतली बन गया है।

अनुभव मोहंती ने मारोप लगाया कि मीडिया संस्थान सालों से उनके खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहा है, वो भी बिना किसी सबूत के। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अब समय या गया है जब उससे कानूनी तरीके से निपट जाए। अनुभव मोहंती ने आरोप लगाया कि चैनल अब पांडा के ‘गंदे राजनीतिक इरादों’ को पूरे करने के चक्कर में प्रोपेगेंडा चैनल बन गया है।

उन्होंने खुद के बारे में कहा कि जब एक सांसद इस कठिन समय में अपने लोगों के लिए काम करने में लगा हुआ है, ऐसे में उस पर झूठे आरोप लगाना और उनके खिलाफ दुष्प्रचार करना अफसोसजनक, खेदजनक और गैर पेशेवर है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ‘फ्री स्पीच’ के ठेकेदार इस मामले में चुप हो जाते हैं, जबकि ओडिशा के बाहर के ऐसे मामलों पर खुल कर बोलते हैं।

BJD नेता अनुभव मोहंती ने चैनल को धमकी देते हुए ये भी आरोप लगाया कि उसने अपने इस गंदे खेल में कोविड-19 वॉरियर्स को भी नहीं बख्शा और एक ऐसा वीडियो को शेयर किया, जिससे डॉक्टरों की बदनामी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और उन पर निशाना साधने वालों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही जेल भेजने की धमकी भी दी।

अनुभव मोहंती ने लिखा कि उनसे भिड़ने का क्या अंजाम होता है, ये जानने के लिए वो लोग अपने उस मित्र से बात करें, जो कोणार्क मंदिर गए थे। बता दें कि उनका इशारा पत्रकार और विश्लेषक अभिजीत अय्यर मित्रा की ओर था, जिन्हें ओडिशा में काफी दिनों तक जेल मे बंद कर कर रखा गया था। अपने धमकी भरे पत्र में BJD सांसद अनुभव मोहंती ने अंत में ‘जय जगन्नाथ’ भी लिखा है।

जहाँ तक अनुभव मोहंती की बात है, वो सलमान खान के बड़े फैन नजर आते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर सलमान खान की तस्वीरें डालते रहते हैं और उनसे लाइक करने की गुहार भी लगाते रहते हैं। उन्होंने एक बार लिखा था कि सलमान खान उनके आइडल हैं और उन्होंने एक बार माँ दुर्गा की कमरे में बंद होकर पूजा की थी और भगवान से माँगा था कि वो सलमान खान की तरह दिखने लगे। वो सलमान खान से मिल भी चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ’ : तेलंगाना में शराब वाले गानों पर बैन लगने से भड़के दिलजीत दोसांझ, बोले- आप ड्राय...

दिलजीत ने कहा, "अगर गुजरात ड्राय स्टेट है तो मैं खुलेआम कह रहा हूँ कि मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ और उन्हें खुलेआम सपोर्ट भी करता हूँ।"

इधर मुस्लिम लड़की के हिंदू प्रेमी की मौलाना-फौजियों ने पीट पीटकर कर दी हत्या, उधर मोहम्मद युनुस मान नहीं रहे बांग्लादेश में हिंदुओं पर...

बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक की मौलानाओं और फौज ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह घटना बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में हुई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -