Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिकेदारनाथ की साफ़-सफाई में जुटे पर्यटक, NGO और सरकारी एजेंसियाँ भी सक्रिय: PM मोदी...

केदारनाथ की साफ़-सफाई में जुटे पर्यटक, NGO और सरकारी एजेंसियाँ भी सक्रिय: PM मोदी की अपील का असर, स्वच्छता अभियान चालू

पर्यटकों ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग और केदारनाथ के रास्ते में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। सोनप्रयाग केदारनाथ के रास्ते में रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड के बीच स्थित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील के बाद तीर्थयात्रियों, सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों ने मंगलवार (31 मई, 2022) को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के पास स्वच्छता अभियान चलाया। पीएम मोदी ने इसको लेकर श्रद्धालुओं का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाली है। दरअसल, उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा फैलाई गई गंदगी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (29 मई, 2022) को लोगों से तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटकों ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग और केदारनाथ के रास्ते में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। सोनप्रयाग केदारनाथ के रास्ते में रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड के बीच स्थित है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मुताबिक, प्रशासन कचरा प्रबंधन की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। नतीजतन केदारनाथ और आसपास के इलाकों में फैला कचरा अब साफ हो रहा है। मंगलवार की सुबह जिले के पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली संस्था सुलभ इंटरनेशनल के प्रशासन और कर्मचारियों ने केदारनाथ क्षेत्र से टन कचरा एकत्र किया।

वहीं, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी डॉ. सर्वेश उनियाल ने कहा, “इन दिनों, हम तीर्थ स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देख रहे हैं। इसके बाद, पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रभावित होता है। लोग कूड़ा और प्लास्टिक को लापरवाही से इधर-उधर फेंक देते हैं।”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को ‘मन की बात कार्यक्रम‘ में कई सामाजिक मुद्दों पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि केदारनाथ यात्रा में फैलाई जा रही गंदगी से बहुत दुखी हूँ। पीएम मोदी ने आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की थी कि हमें तीर्थ स्थलों की गरिमा को बनाए रखने की जरूरत है। चारधाम में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं, लेकिन कुछ यात्रियों द्वारा केदारनाथ में गंदगी फैलाई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -